Posts

Showing posts with the label गझंडी

गझंडी पुलिस पिकेट हटाए जाने का आपकी विकास पार्टी ने किया विरोध

Image
  गझंडी   पुलिस पिकेट हटाए जाने का आपकी विकास पार्टी ने किया विरोध   प्रेम भारती  कोडरमा :- झारखंड सरकार के आदेशानुसार झारखंड में स्थित पुलिस पिकेट को हटाने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत गझंडी पुलिस पिकेट को हटा दिया गया है। इस पिकेट के तहत मुरली पहाड़ी, चनाको, अम्बातरी,अंबाकोला, गझण् बस्ती, कौवाबाग, मेघातरी, गझण्डी बाजार, बिरहोर टोला अमरालीटांड ,इंद्रलोक मोहल्ला आदि पिकेट के तहत आते थे। सुरक्षा के दृटिकोण से देखा जाय तो ये सभी गांव तिलैया थाना के अंदर आता है।जबकि इन सभी गांव से तिलैया थाना की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है।ऐसी स्थिति में पिकेट के हट जाने से लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहे है। कुछ दिन पहले पिकेट को हटने के विरोध में वहां के सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था।और झारखंड सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए,पिकेट को पुनः बहाल करने की मांग की थी।वही आपकी विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा पहुँच कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में कहा कि आपकी विकास पार्टी सभी ग्रामीणों के साथ है, ग्रामीणों क...