जी.एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

जी.एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस प्रेम भारती बच्चों के आकर्षक बैंड,नृत्य संगीत व पिरामिड ने सबों का मन मोहा- नितेश कुमार सिंह डोमचांच स्थित जी. एस. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर मनाया गया साथ ही स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक झांकी,गीत-नृत्य, आकर्षक पिरामिड एवं देशभक्ति अभिभाषण प्रस्तुत सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह के द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ झंडो- तोलन कर सलामी दी गई साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस वर्ष 26 जनवरी 2025 को 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है । इसी दिन साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था । इसी उपलक्ष्य में इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं। समारोह में उपस्थित अतिथिगण में विधायिका डॉ. नीरा यादव ने भी ब...