Posts

Showing posts with the label डोमचांच

जी.एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

Image
  जी.एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस प्रेम भारती  बच्चों के आकर्षक बैंड,नृत्य संगीत व पिरामिड ने सबों का मन मोहा- नितेश कुमार सिंह  डोमचांच स्थित जी. एस. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर मनाया गया साथ ही स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक झांकी,गीत-नृत्य, आकर्षक पिरामिड एवं देशभक्ति अभिभाषण प्रस्तुत सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह के द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ झंडो- तोलन कर सलामी दी गई साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस वर्ष 26 जनवरी 2025 को 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है । इसी दिन साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था । इसी उपलक्ष्य में इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं।  समारोह में उपस्थित अतिथिगण में  विधायिका डॉ. नीरा यादव ने भी ब...

क्या है भारतीय स्टेट बैंक शाखा डोमचांच का बड़ा खुलासा ?

Image
क्या है भारतीय स्टेट बैंक शाखा डोमचांच का बड़ा खुलासा ? भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच शाखा का करनामा पूरे भारत के बैंकिंग सेक्टर के क्षेत्र में हिला के रख दिया है बताते चलें कि ग्राहक रामकृष्ण मेहता अपने परिवार के भरण पोषण के लिए 12 चक्का ट्रक भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच से 2070000 हजार वित्त प्रदत जनवरी 2013 में कराया था लोन के एवज में बैंक को ग्राहक रामकृष्ण मेहता 25,64,026 रुपया भुगतान कर दिया। फिर भी भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच शाखा बिना सूचना का 12 चक्का ट्रक संख्या Jh12f0154 को 23 दिसंबर 2016 को जप्त कर लिया।जप्त करने के बाद ग्राहक रामकृष्ण मेहता माननीय न्यायालय जिला उपभोक्ता फॉर्म कोडरमा के शरण में इंसाफ के लिए जनवरी 2017 में गए।जिसका परिवाद वाद संख्या 4/ 2017 है तो बैंक उक्त वाद से बचने के लिए रामकृष्ण मेहता के ऊपर जिला नीलम न्यायालय में सर्टिफिकेट वाद मई 2017 में दायर कर दिया।जिसका नीलाम पत्र वाद संख्या 20/2017-18 शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच बनाम रामकृष्ण मेहता है। माननीय न्यायालय जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी कोडरमा एवं माननीय न्यायालय जिला उपभोक्ता फोरम में मामला विचार अधीन र...

गिरफ्तारी के डर से भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर बैंक से फरार

Image
  गिरफ्तारी के डर से भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर बैंक से फरार वारंट का भनक लगते ही ब्रांच मैनेजर ब्रांच से गायब, ग्राहक को हो रही परेशानी। ब्रांच से कब तक भागेंगे बैंक से ग्राहक का विश्वास उठता हुआ,आखिर फरार क्यों हो गया ब्रांच मैनेजर?  कोडरमा जिला के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच का मामला है। माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने के कारण बैंक के खिलाफ जारी हुआ डी डब्लू वारंट।माननीय न्यायालय जिला उपभोक्ता फॉर्म इजराय वाद 11/2017 रामकृष्ण मेहता बनाम भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर वगैरह में निर्गत डी डब्लू वारंट लेकर जब डोमचांच थाना पुलिस 10 जनवरी 2025 को दिन के लगभग 12:00 बजे डोमचांच ब्रांच पहुंचती है तो ब्रांच मैनेजर गायब हो जाते हैं यह मामला सुनकर जनता को लगता है कि भरोसे मंद बैंक जहां लोग अपनी कमाई की पूंजी को जमा करते हैं। वहां से ब्रांच मैनेजर अगर भाग जाए तो जनता का क्या होगा ?आखिर बैंक के वरीय पदाधिकारी का नींद कब खुलेगी ? माननीय न्यायालय के आदेश का पालन को लेकर क्या कहते हैं?डोमचांच थाना प्रभारी  डोमचांच थाना प्रभार...

भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर के खिलाफ डी डब्लू वारंट जारी

Image
  जिला उपभोक्ता फॉर्म कोडरमा से भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर के खिलाफ डी डब्लू वारंट जारी क्या है मामला? क्यों हुआ भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच के खिलाफ डी डब्लू वारंट जारी? प्रेम भारती  कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच शाखा से व्यवसाय हेतु रामकृष्ण मेहता, पिता जयनारायण मेहता,ग्राम धरगांव पोस्ट-फुलवरिया, थाना- नवलशाही जिला- कोडरमा ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा डोमचांच से 2070000 ट्रक लोन वित्त प्रदत 2013 ईस्वी में कराया था लोन के एवज में बैंक को 2564026 रुपया का भुगतान कर दिया। फिर भी बैंक ग्राहक को बिना सूचना दिए 23 दिसंबर 2016 को गाड़ी को जप्त कर लिया। इतना ही नहीं मामला माननीय न्यायालय में विचार अधीन रहने के बावजूद भी बैंक के द्वारा गाड़ी को बेच भी दिया गया। इस मामला को लेकर शिकायत वाद संख्या 04/ 2017 मे माननीय न्यायालय जिला उपभोक्ता फॉर्म कोडरमा ने बैंक को दोषी ठहराते हुए 25000 का जुर्माना लगाया एवं जप्त ट्रक को छोड़ने का भी आदेश दिया। लेकिन बैंक हठ धर्मी के कारण माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया।जिसके कारण माननीय न्याय...

कोडरमा पुलिस ने एक बोलेरो के साथ 12 पेटी अवैध शराब को किया जप्त

Image
  कोडरमा पुलिस ने एक बोलेरो के साथ 12 पेटी अवैध शराब को किया जप्त  प्रेम भारती  डोमचांच पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को गुप्त सूचना मिली की कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फौर व्लिर में अवैध रूप से शराब तस्कीर कर सपही के रास्ते बिहार ले जाए जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु अनु०पु०पदा०,कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डोमचांच थाना अंतर्गत सपही मुख्य मार्ग में वाहन चेकिंग किया जाने लगा। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन को रूकने का ईशारा किया गया तो वाहन चालक वाहन छोर कर जंगल की ओर भाग गया एवं वाहन की जाँच करने पर अवैध रुप से 12 पेटी अंग्रेजी शराब को वाहन से बरामद किया गया। इस संबंध में डोमचांच थाना कांड संख्या- 111/24 दिनांक- 17.12.2024 धारा- 274/275/3(5) बी0 एन0 एस0 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई ।  जप्त समाग्री Royal stag (750ml) - 55 पीस, Royal stag (375ml) - 104 पीस, Imperial Blue (375ml)-112 -112 पीस कुल- 12 पेटी अंग्रेजी शराब (122.25 लीटर), एक सफेद रं...

पहली बार मतदान कर मिली अद्भुत खुशी

Image
  पहली बार मतदान कर मिली अद्भुत खुशी  प्रेम भारती  डोमचांच : विधानसभा चुनाव को इस बार ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटरों ने उत्सव के रूप में मनाया। काफी संख्या में लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से कुछ ऐसे युवतियां प्रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अप्सरा प्रवीन जो पहली बार वोट की। वहीं कई स्थानों पर मतदान प्रतिशत में हुआ इजाफा भी यह दर्शाता है कि वोटरों ने इस बार स्थायी सरकार के लिए काफी जोर लगाया है, मगर कुछ स्थानों पर अधिकारियों ने युवाओं की भागीदारी कम होने पर निराशा भी जताई। इस बीच कुछ ऐसे मतदाता भी मिले जो कि पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे थे। इन सभी के चेहरे पर पहला मतदान करने की खुशी साफ झलक रही थी। पूछने पर सभी का कहना था कि पहली बार मतदान करके अद्भुत खुशी मिली है। इसके साथ ही उन्होंने हमेशा इसी शिद्दत से मतदान करने की बात कही।

जी. एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस , बच्चों ने पेश किया शिक्षकों के साथ मिलकर रंगारंग कार्यक्रम

Image
  जी. एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस , बच्चों ने पेश किया शिक्षकों के साथ मिलकर रंगारंग कार्यक्रम प्रेम भारती  डोमचांच स्थित जी.एस. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष्य पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें  पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, निदेशक नितेश कुमार, उप-निदेशक नीरज सिंह प्राचार्या प्रतिमा कुमारी व कोऑर्डिनेटर सोनी चंदन ने मालार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक नितेश कुमार ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बने । उन्हें बच्चों से इतना प्यार था कि उन्हें  चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता है । यही वजह रही कि भारत की संसद ने उनके जन्मदिन 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। उनके मन में बच्चों के लिए अपार प्यार और सम्मान था और वह उन्हें हमारे देश का भविष्य मानते थे। इस प्रकार, भारत में 14 नवंब...

कोडरमा पुलिस ने छापामारी कर मोटरसाइकिल के साथ कई पेटी अंग्रेजी शराब किया जप्त, आरोपी भागने में कामयाब

Image
  कोडरमा पुलिस ने छापामारी कर मोटरसाइकिल के साथ कई पेटी अंग्रेजी शराब किया जप्त, आरोपी भागने में कामयाब  प्रेम भारती  डोमचांच आगामी विधानसभा आम चुनाव-2024 को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक, कोडरमा के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में पु०अ०नि० प्रेम कुमार, थाना प्रभारी डोमचॉच के नेतृत्व में दिनांक 29/10/2024 के प्रातः में छापामारी किया गया, छापामारी के दौरान (1) रॉयल स्टैग 12 पीस (750 ml) = 9 लीटर (2) इंपीरियल ब्लू- 12 पीस (750ml) = 9 लीटर (3) इंपीरियल ब्लू--23पीस (375)=8.625 लीटर (4) किंगफिशर बियर (केन बियर)- 24पीस (500ml) = 12 लीटर कुल 38.625 लीटर जप्त किया गया। इस संबंध में डोमचोंच थाना काण्ड संख्या 104/24 दिनांक- 29.10.2024 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जप्त सामग्री –  रॉयल स्टैग 12 पीस (750 ml) = 9 लीटर। इंपीरियल ब्लू--12 पीस (750ml) = 9 लीटर। इंपीरियल ब्लू--23पीस (375)=8.625 लीटर। किंगफिशर बियर (केन बियर)--24 पीस (500ml)= 12 लीटर कुल 38.625 लीटर पुलिस। एक ग्लैमर मोटरसाइकिल सख्या JH12k 6712, छापामारी दल...

श्री परमहंस बाबा का 64 वां समाधि महा पर्व डोमचांच में मनाई गई ।

Image
 श्री परमहंस बाबा का 64 वां समाधि महा पर्व  डोमचांच में मनाई गई  प्रेम भारती  डोमचांच प्रखंड स्थित परमहंस बाबा धाम में 64 वां समाधि पर्व का आयोजन  परमहंस बाबा की महा आरती हवन और भजन से समाधि पर्व का प्रारंभ किया गया साथ ही  दूसरा दिन चादरपोशी भंडारा लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा लंगर का प्रसाद पूरी सब्जी ग्रहण किया गया  बाबा के बारे में बताया जाता है कि खासकर बाबा बच्चों को बहुत प्यार करते थे उनका मानना था कि बच्चों में साक्षात ईश्वर रहते हैं साथ ही उनके भक्तों के द्वारा बताया गया कि बाबा हमेशा अपने भक्तों को सत्य हमेशा सत्य बोलने के लिए प्रेरित करते थे। बाबा का जीवन बड़ा सादगी के साथ बिता था बाबा हमेशा सभी से सभी में ईश्वर के रूप को देखते थे बाबा के गुरु के बारे में बताया जाता है कि खगड़िया के लांगटा  बाबा उनके गुरु थे  परमहंस बाबा के बारे में एक बात और भी बताया जाता है कि 7 वर्षों तक पूरे भारत भ्रमण किया इसी क्रम में हरिद्वार में गंगा किनारे खड़े होने पर बाबा ने अपने शरीर के छाया को अपने सामने बहते ह...

जी.एस.पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम

Image
  जी.एस.पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम मतदान की शक्ति को जानो, समय रहते इसकी शक्तियों को पहचानो– निदेशक नितेश सिंह प्रेम भारती  डोमचांच स्थित जी. एस. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सभी शिक्षक व बच्चों ने शपथ ग्रहण कर आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। मौके पर विद्यालय के निदेशक नितेश कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि स्वस्थ प्रदेश निर्माण के लिए भयमुक्त होकर मतदान करें। लोकतांत्रिक प्रणाली में देश के हर व्यस्क नागरिक को वोट देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से सरकार गिराने और बनाने का दम रखता है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष होकर मतदान करें और दूसरों को भी निष्पक्ष होकर मतदान करने की सलाह देनी चाहिए। उनहोंने अपने विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने व मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में जाकर अपना बहुमूल्य समय देने की अपील की साथ ही कहा कि मतदान एकमात्...

अवैध ढिबरा लदा दो शक्तिमान को डोमचांच वनविभाग ने किया जप्त

Image
  अवैध ढिबरा लदा दो शक्तिमान को डोमचांच वनविभाग ने  किया जप्त  प्रेम भारती  डोमचांच वन प्रमंडल पदाधिकारी कोडरमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के साथ गश्ती करते समय मसनोडीह एवं काराकुट जंगल में अवैध रूप से ढिबरा उत्खनन करते हुए काराखूट जंगल में दो शक्तिमान को ढिबरा लोड सहित पकड़ा गया। ड्राइवर एवं अन्य मजदूर भागने में सफल रहे, जप्त ढिबरा का दोनों शक्तिमान को मिलाकर 14 टन पाया गया, जिसका बाजार में लगभग 4 लाख कीमत लगाया गया है।छापामारी में डोमचांच रेंजर रविंद्र कुमार, प्रभारी वनपाल अनिल कुमार साव, अभिमन्यु कुमार, पिंटू पंडित, संतोष कुमार एवं रविंद्र कुमार यादव  थे। ढिबरा एवं शक्तिमान गाड़ी के मालिक का नाम ज्ञात कर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

डोमचांच वन विभाग ने ढीबरा लदा टोटो के साथ एक मोटरसाइकिल किया जप्त

Image
  डोमचांच वन विभाग ने ढीबरा लदा टोटो के साथ एक मोटरसाइकिल किया जप्त प्रेम भारती  डोमचांच  5 अक्टूबर 2024 को डोमचांच वन गश्ती दल द्वारा लंगड़ा परास जंगल से अवैध रूप से ढिबरा लोड कर परिवहन करते हुए टोटो बिना नंबर प्लेट को पकड़ा गया है,। जिस पर लगभग 300 केजी ढिबरा लदा पाया गया जिसका ड्राइवर सह मालिक महेश कुमार रवानी पिता स्वर्गीय काशी रवानी ग्राम फुलवरिया थाना नवलशाही जिला कोडरमा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।अभियुक्त के पास किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं पाया गया। साथ ही साथ गोलगो वन सीमा अंतर्गत गोलगो वन में अवैध रूप से ढीबरा उत्खनन कर रहे हीरो मोटर साइकिल  नंबर jh12j 2838 डीलक्स को जप्त किया गया मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल खड़ा कर भागने में कामयाब रहा। छापामारी में डोमचांच रेंजर रविंद्र कुमार के साथ उनकी टीम में अभिमन्यु कुमार,  पिंटू पंडित, इस्लाम अंसारी, अनिल साव, प्रभारी वनपाल डोमचांच थे।

गैरमजरुवा खास जमीन पर बाउंड्री वॉल देकर भूमाफियाओं के द्वारा किया जा रहा था कब्जा, अंचल अधिकारी डोमचांच ने लगाया रोक

Image
गैरमजरुवा खास जमीन पर बाउंड्री वॉल देकर भूमाफियाओं के द्वारा  किया जा रहा था कब्जा, अंचल अधिकारी डोमचांच ने लगाया रोक    राजेश यादव डोमचांच: डोमचांच अंचल अंतर्गत हल्का नंबर 8 मौजा सिजुआ खाता नंबर 9 प्लॉट 8, 10, 31, 14/50,18/52 कुल रकवा लगभग 107 एकड़ बताया जा रहा है जिस पर भू माफियाओं के द्वारा आवेध रूप से घेराबंदी का कार्य कर रहे थे। इस पर ग्रामीणों के द्वारा उपायुक्त महोदया को आवेदन पत्र दिया जिसमें उल्लेखित किया कि यह जमीन पूर्व कल से प्रति कम भूखंड पड़ा था कारण स्पष्ट करते हुए बताया कि ग्राम गोलवाढाब के पूर्वज चमन राणा एवं जुम्मन मियां के नाम से उक्त खाता प्लॉट एवं रखवा खतियानी रैयती जमीन था गरीबी एवं अशिक्षित होने के कारण सरकार को मालगुजारी अधिक वर्षों से अवशेष हो गया था इस कारण राजस्व विभाग से दबाव होने के कारण डर से सरकार को जमीन सौंप दिया तब से अभी तक भूखंड पड़ा है। जिस पर  गोलवाढाब के ग्रामीणों ने मवेशियों के ठहराव,चराने एवं खेलने-कूदने के कार्य किए जाते हैं । क्योंकि इसके अलावे लोगों के पास गांव का गैरमजुरूआ  सार्वजनिक भूमि और कहीं नहीं है उक्त स्थान को ...