कोडरमा पुलिस ने एक बोलेरो के साथ 12 पेटी अवैध शराब को किया जप्त
कोडरमा पुलिस ने एक बोलेरो के साथ 12 पेटी अवैध शराब को किया जप्त
प्रेम भारती
डोमचांच पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को गुप्त सूचना मिली की कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फौर व्लिर में अवैध रूप से शराब तस्कीर कर सपही के रास्ते बिहार ले जाए जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु अनु०पु०पदा०,कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डोमचांच थाना अंतर्गत सपही मुख्य मार्ग में वाहन चेकिंग किया जाने लगा। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन को रूकने का ईशारा किया गया तो वाहन चालक वाहन छोर कर जंगल की ओर भाग गया एवं वाहन की जाँच करने पर अवैध रुप से 12 पेटी अंग्रेजी शराब को वाहन से बरामद किया गया। इस संबंध में डोमचांच थाना कांड संख्या- 111/24 दिनांक- 17.12.2024 धारा- 274/275/3(5) बी0 एन0 एस0 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई । जप्त समाग्री Royal stag (750ml) - 55 पीस, Royal stag (375ml) - 104 पीस, Imperial Blue (375ml)-112 -112 पीस
कुल- 12 पेटी अंग्रेजी शराब (122.25 लीटर), एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन संख्या- BR27C 8609 । छापामारी दल में शामिल अधिकारी –पु०अ०नि० प्रेम कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी, स०उ०नि० रमेश मराडी, सपही पिकेट प्रभारी, डोमचांच, साशस्त्र बल, डोमचांच थाना थे।
Comments
Post a Comment