होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी




प्रेम भारती 

कोडरमा के एक गांव में भारी मात्रा में कैश मिलने से हड़कंप मच गया है। कोडरमा थाने के लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में सुखदेव रजक के घर पर छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद होने की सूचना है। सोमवार की रात 2 बजे से कोडरमा पुलिस सुखदेव रजक के घर पर रेड कर रही है।इधर मंगलवार की सुबह मौके पर 2 काले रंग के बैग के साथ इनकम टैक्स की टीम भी पहुंची। जानकारी के अनुसार छापेमारी में करोड़ों रुपये नकद के अलावा सोना और मादक पदार्थ भी बरामद होने की सूचना है।बताया जाता है कि सुखदेव रजक हजारीबाग जिले के बरही में होटल का संचालन करता है। इसके अलावा वह अवैध कार्यों से भी जुड़ा हुआ है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह मौजूद हैं। बरामद नकद रुपये गिनने के लिए काउंटिंग मशीन भी मनवाई गयी है। इसके अलावा 2 काले बैग लेकर इनकम टैक्स विभाग के चार लोग भी वहां पहुंच गए हैं । सूत्रों ने बताया कि सुखदेव रजक की उम्र महज 40 वर्ष है और हाल में ही यूपी के जौनपुर में भी उसने अपना व्यवसाय शुरू किया था। छापेमारी में अबतक 90 लाख रुपये से अधिक की गिनती हो चुकी है और गिनती अभी जारी है। वहीं मौके से भारी मात्रा में गोल्ड और अफीम के कुछ पाउच भी मिलने की बात सामने आ रही है। कोडरमा पुलिस मकान की घेराबंदी कर रखा है। इधर छापेमारी की भनक लगते ही मकान मालिक सुखदेव रजक फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त