Posts

Showing posts with the label Domchanch

अवैध ढिबरा उत्खनन कर रहे जेसीबी को डोमचांच रेंजर ने मौके पर से किया जप्त

Image
  अवैध ढिबरा उत्खनन कर रहे जेसीबी को डोमचांच रेंजर ने मौके पर से किया जप्त प्रेम भारती  कोडरमा। डोमचांच रेंजर रविन्द्र कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच के महकुंडी जंगल में ढिबरा के अवैध उत्खनन कर रहे एक जेसीबी को वन विभाग टीम ने जब्त किया है। रेंजर रविन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रभारी वनपाल लल्लन किशोर, वनरक्षक इस्लाम अंसारी, रविकांत यादव, अनिल कुमार साव, अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार शर्मा, सुनील दास एवं अन्य वनकर्मी का एक टीम गठित कर महकुंडी जंगल में रविवार देर छापामारी की गई। जहां उत्खनन में लगे एक जेसीबी को देखा गया। गश्ती टीम देख चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद जेसीबी मशीन को जब्त करके वन विभाग परिसर लाया गया। वहीं रेंजर रविन्द्र कुमार ने  बताया कि डोमचांच थाना अंतर्गत अवैध रूप से ढिबरा अभ्रक  खनन करते हुए रात्रि लगभग 3:00 बजे दिनांक 20 जनवरी 2025 को एक जेसीबी जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेसीबी  मलिक धीरज दास, पिता मनोज दास ग्राम नावाडीह थाना डोमचांच कोडरमा है, एवं मुकेश कुमार पिता कार्तिक मेहता ग्राम नावाडीह दोनो...

वन विभाग ने 25 टन,10 लाख के ढिबरा लोड 12 चक्का ट्रक सहित ड्राइवर को किया गिरफ्तार

Image
  वन विभाग ने 25 टन,10 लाख के ढिबरा लोड 12 चक्का ट्रक सहित ड्राइवर को किया गिरफ्तार डोमचांच वन विभाग द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरीत कारवाई करते हुए  दिनांक- 16.01.2025 को सुबह लगभग 07:35 बजे डोमचांच वन गश्ती टीम जिसका नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच वन प्रक्षेत्र द्वारा की जा रही थी, NH33 कोडरमा गिरिडीह पथ पर चंचालनी गेट के पास 12 चक्का ट्रक नं0-JH02AK-3341 को लगभग 25 टन ढिबरा लोड को पकडा गया, जिसमें ड्राईवर एवं ढिबरा मालिक सह गाडी मालिक सुजय कुमार, पिता मोहन प्र० यादव, ग्राम घघरीकुरा, थाना तिसरी, जिला- गिरिडीह को गिरफ्तार किया गया, जप्त ढिबरा लगभग 10,00,000 (दस लाख) रूपया का है, जप्ती में वनरक्षी राजेश शर्मा, पिन्टू पंडित, सुनिल कु० दास, अभिमन्यु कुमार थे। जॉचोपरान्त ड्राईवर द्वारा बतलाया गया कि नम्बर प्लेट दुसरा गाडी का लगाये है, इसका नम्बर प्लेट गाडी में रखा है। जो गाडी पकडी गई है, उसका नं०- JH10AB -0381 है। साथ ही साथ अग्रेतर कार्यवाही की गई।