Posts

Showing posts with the label koderma

नूतन चिल्ड्रन एकेडमी पूरनानगर का वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2024-25 घोषित, बच्चों ने किया अव्वल प्रदर्शन

Image
  नूतन चिल्ड्रन एकेडमी पूरनानगर का वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2024-25 घोषित, बच्चों ने किया अव्वल प्रदर्शन प्रेम भारती   कोडरमा नूतन चिल्ड्रन एकेडमी पूरनानगर जयनगर रोड कोडरमा स्कूल में वर्ग नर्सरी से नवम तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2024-25 घोषित किया गया। बच्चों ने किया अव्वल प्रदर्शन। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दी गई मोमेंटो  साथ ही साथ पैरंट टीचर मीटिंग के तहत बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शिक्षकों से वार्तालाप किया। सभी अभिभावक  अपने-अपने बच्चों के पठन-पाठन के बारे में चर्चा किया।  सभी अभिभावक बच्चों के प्रगति पत्र से काफी खुश नजर आए, विद्यालय के निदेशक आनंद भारती ने सभी बच्चों को अनन्त शुभकामनाएं देते हुए अपने आशीर्वाद दिए और साथ ही यह संदेश दिया कि, असफलता विद्यार्थियों के जीवन में एक मेडिसिन की तरह कार्य करता है एवं इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है। निदेशक आनंद भारतीय ने वार्षिक परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक...

होली जॉन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न

Image
  होली जॉन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता  संपन्न   प्रेम भारती  कोडरमा लोकाई  होली जॉन स्कूल में हर वर्ष की भांति इस  वर्ष भी तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने फीता  काटकर खेलकूद कार्यक्रम को प्रारंभ किये इस खेल में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिए एवं एक से बढ़कर एक खेलकूद किए जिसमें तीन सौ मीटर दौड़ रेस ,  रस्सी जंप , कैरम बोर्ड , मेढक रेस,  बैडमिंटन कबड्डी और फुटबॉल आदि प्रतियोगिता का खेल  करवाया गया। विद्यालय निदेशक बाबूलाल पासवान ने अपने संबोधन में छात्रों को खेलों के महत्व को समझाया और कहां की खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासन को बनाए रखने में भी सहायक है उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों की प्रशंसा की जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में  विद्यालय प्रधानाचार्य ने छात्रों और शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और कहा कि खेलकूद बच्चों के समग्र विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ख...

कोडरमा में हेल्थ रॉक जिम का हुआ उद्घाटन, कोडरमा, बरकट्ठा और बरही विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Image
  कोडरमा में हेल्थ रॉक जिम का हुआ उद्घाटन, कोडरमा, बरकट्ठा और बरही विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन  प्रेम भारती  कोडरमा। बाजार स्थित अशोक मार्केट में हेल्थ रॉक जिम का उद्घाटन कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव व बरही विधायक मनोज यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा में इस तरह के जिम खुलने से युवाओं के साथ साथ महिलाओं भी अपने आप को स्वास्थ्य बनाने में मदद मिलेगी। जिम में जो सुविधा होनी चाहिए वो हर सुविधा इस जिम में उपलब्ध है। वहीं बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि आज के समय में जहां बच्चे और युवा मोबाइल में लगे रहते हैं इस तरह के जिम खुलने से युवा जिम में अपने आप को स्वस्थ रख पाएंगे। वहीं बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि संचालक एक सुंदर जिम खोला है यहां के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। हेल्थ रॉक जिम के संचालक विक्कू मास्टर ने कहा कि आज कोडरमा हेल्थ रॉक जिम का हमारे द्वारा खोला गया। जिसमें पुरूष एवं महिलाए वर्तमान समय को देखते हुए निरोग रहने कं लिए जिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है...

सर कटी युवती के शव का पुलिस ने किया उद्भेदन, पिता एवं दो भाइयों पर लगा हत्या का आरोप

Image
  सर कटी युवती के शव का पुलिस ने किया उद्भेदन, पिता एवं दो भाइयों पर लगा हत्या का आरोप प्रेम भारती  मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब्रहृमटोली में एक नाबालिक लड़की के लापता होने की सूचना प्राप्त हई। नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर मरकच्चो थाना में कांड संख्या-07/25 दिनांक 05-02-2025 को दर्ज किया गया। सूचना के सत्यापन एवं नाबालिक लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय, कोडरमा द्वारा एक टीम गठन किया। गठित टीम के द्वारा लापता नाबालिक लड़की की खोजबीन की जाने लगी। खोजबीन के क्रम में दिनांक 12-02-2025 को पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट किनारे बालू में एक शव गड़ा हुआ मिला, जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाने लगी। पुलिस द्वारा शव की पहचान हेतु परिजनों को पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट किनारे बुलाया गया, जहाँ पर तीनों परिजनों ने ही शव को पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस द्वारा मृतिका के घर पर सेप्टी टैक का नया निर्माण कार्य पाये जाने के कारण शक होने पर लापता लड़की के परिजनों से बार-बार विभिन्न बिन्दु पर सवाल किया गया। बार-बार विभिन्न बिन्दु पर पूछताछ करने पर पर...

ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में मनाया गया दसवीं वर्ग का विदाई समारोह

Image
  ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में मनाया गया दसवीं वर्ग का विदाई समारोह प्रेम भारती  कोडरमा ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद कक्षा नौ के छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गायन और नाटक शामिल थे। छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ बिताए पलों को साझा किया और उन्हें धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह यात्रा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।   समारोह के अंत में विद्यार्थियों को उपहार और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर इस अवसर को यादगार बनाया। कार्यक्रम का समापन सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।

वार्षिक माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर उपायुक्त का जिलावासियों से अपील

Image
वार्षिक माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर उपायुक्त का जिलावासियों से अपील उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा….बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए कदाचार मुक्त परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य के सफल संचालन में सहयोग करें प्रेम भारती  कोडरमा उपायुक्त कोडरमा श्रीमती मेघा भारद्वाज ने अपील करते हुए कहा कि वार्षिक माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा दिनांक 11 फरवरी 2025 से प्रारम्भ हो रही है। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, आम नागरिकों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों / पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अपील किया कि कोडरमा प्रशासन शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा मानव संसाधन विकास हेतु कटिबद्ध है। इसके लिए आवश्यक है कि संपूर्ण कोडरमा में परीक्षाओं का संचालन पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त तरीके से सम्पन्न हो। झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से समुचित व्यवस्थाएँ की गयी है। कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षाओं का संचालन, जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु सभी संबद्ध व...

स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई

Image
स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई  Prem bharti  कोडरमा  30 जनवरी 2025 को स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल लोहासीकर ने फाइनल मैच में सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय अलगडीहा को चार विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2025 को हुआ था। संस्कार स्कूल ने इस सीरिज में खेले गए अपने सारे मैच  जीते। फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। पीयूष सिंह (देवीपुर) की कप्तानी पारी एवं दीपक कुमार और सौरभ कुमार के शानदार बल्लेबाजी एवं मनीष कुमार और रणवीर यादव की गेंदबाजी के बदौलत कांटे की टक्कर को एक तरफा साबित कर शानदार जीत दर्ज की। ज्ञातव्य हो कि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक वर्ष कोडरमा, हजारीबाग जिले के कई टीम भाग लेते हैं। पिछले वर्ष संस्कार इंटरनेशनल स्कूल इस टूर्नामेंट का उप विजेता रहा था। टीम में पीयूष राज (कप्तान), रणवीर यादव (उप कप्तान), साजिद आलम, मनीष कुमार,आनंद यादव,रतन यादव,सागर यादव, दीपक यादव, गोपाल यादव, ...

राज इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

Image
  राज इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि लम्बे-लम्बे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढाना प्रेम भारती  कोडरमा स्थित  राज इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को  स्कूल परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रत्येक वर्ष के 30 जनवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस के बारे में स्कूल के छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई | सर्वप्रथम विद्यालय के प्रचार्य राहुल घोष और परीक्षा प्रभारी ए के लाल ने गांधीजी के चित्र पर  पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन किया | इसके बाद प्रिंसिपल राहुल घोष ने शहीद दिवस के बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि आज ही के तारीख यानि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या गोली मारकर की गयी थी। देश में भारतीय संविधान लागू के पूर्व ही सिरफिरे युवक नाथूराम ने हत्या कर भारतीय इतिहास को रक्तरंजित किया था। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा बिना हथियार के लिए थे और इस क्रम में कई बार जेल भी गये थे। सत्य -अहिंसा के पुजारी थे। 'हे राम' उनकी अनमोल वचन थे। रघुपति राघव राजा राम सर्व धर्म ...

बैंक से निकलते व्यक्ति को रुपए लूट कांड कर भागे दो अपराधी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

Image
  बैंक से निकलते व्यक्ति को रुपए लूट कांड कर भागे  दो अपराधी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार  प्रेम भारती  कोडरमा 23 जनवरी 2025 को बैंक ऑफ इंडिया, शाखा-झुमरी तिलैया में एक वृद्ध व्यक्ति 50000 /- रूपया बैंक से निकालकर सिढ़ी से उतरने के क्रम में 02 अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ नशीले पदार्थ शुंघाकर कुल 57500/- (संतावन हजार पांच सौ रूपया) के लूट के घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या 27/2025, दिनांक-23.01.2025 धारा-309 (4) भारतीय न्याय संहिता दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। काण्ड की गंभीरता को देखते हुए काण्ड का उद्भेदन एवं अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा थना प्रभारी, तिलैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा गहन अनुसंधान एवं पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को मिली गुप्त सूचना तथा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर काण्ड में संलिप्त 02 अपराधकर्मी को बिहार राज्य के मुजफ्‌फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थानान्तर्गत इमली चट्टी, सरकारी बस स्टैण्ड के समीप अशोका होटल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियु...

विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम

Image
  विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम प्रेम भारती  कोडरमा : चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव के अंतिम दिन आवॉर्ड सह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायिका डॉ नीरा यादव सहित सैकड़ों अन्य अतिथि व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य ने संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर किया। नेहा एवं अन्य छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनन्दन किया। वहीं प्राचार्य राधेश्याम पंडित ने अतिथियों के सम्मान स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाए। जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार नृत्य, संगीत एवं लघु नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथिओं एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान वार्षिक खेलकूद एवं अकैडमिक में अव्वल प्रदर्शन करने वालों छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ नीरा यादव ने कही कि समग्र शिक्षा का मतलब ...

होली जॉन स्कूल में मनाया गया नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती

Image
  होली जॉन स्कूल में मनाया गया नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती  प्रेम भारती   कोडरमा लोकाय अवस्थित स्कूल होली जोन में सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक बाबूलाल पासवान, विद्यालय प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार एवं अन्य शिक्षक के द्वारा नेता जी के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किए साथ ही साथ सभी बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक सुभाष यादव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को बताएं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सच्चे देशभक्त थे, और उनके द्वारा आजाद हिंद फौज का गठन किया गया था। वह केवल भारत ही नहीं पूरे एशिया महाद्वीप में उनका प्रभाव था।  जिनके कारण अंग्रेजों से उनकी लड़ाई लंबी चली थी। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक रोहित कुमार ममता देवी प्रीति सिंह आरजू परवीन प्रीति कुमारी एवं विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।

कोडरमा मेडिकल हॉल के द्वारा फुलवरिया गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
  कोडरमा मेडिकल हॉल के द्वारा फुलवरिया गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  प्रेम भारती  कोडरमा। नगरपंचायत के वार्ड नंबर एक फुलवरिया गांव में कोडरमा मेडिकल हॉल के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। कैंप में मुख्य रूप डॉ अनिसूल हक के द्वारा गांव के महिलाएं, बुजुर्गों और बच्चों को मुफ्त इलाज किया गया। साथ ही खून जांच, बीपी, शुगर व दवाएं भी मुफ्त दिया गया। मौके पर डॉ अनिसूल हक ने कहा कि कोडरमा मेडिकल हॉल के द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाया गया जहां ग्रामीणों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच किया गया साथ ही मुफ्त ब्लाड जांच और दवाएं भी दी गई। इस कैंप को सफल बनाने में कोडरमा नगर पंचायत के भावी अध्यक्ष उम्मीदवार विनय सिंह, जयप्रकाश राम, कुंतल बनर्जी  ने अहम भूमिका निभाया। इस मौके पर शिक्षक मुन्ना सिंह, सहिया सबिता देवी व गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रोटरी क्लब के द्वारा जानपुर पंचायत में निशुल्क आंख जांच शिविर का कैंप का आयोजन

Image
  रोटरी क्लब के द्वारा जानपुर पंचायत में निशुल्क आंख जांच शिविर का कैंप का आयोजन  झुमरी तिलैया, रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा डोमचांच प्रखंड के जानपुर पंचायत सचिवालय में निशुल्क आंख जांच शिविर का कैंप लगाया गया जिसमें 150 लोगों ने अपनी आंखों को दिखाया डॉ संगीता प्रसाद ने सभी मरीजों की आंख का जांच किया जिसमें 21 लोगों का मोतियाबिंद निकला जिनका निशुल्क ऑपरेशन रोटरी आई हॉस्पिटल झुमरी तिलैया में 31 जनवरी को किया जाएगा । मरीज को रोटरी क्लब के द्वारा निशुल्क दवाई भी दी गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन महेश दारूका ने किया । अध्यक्ष रोटेरियन अमित कुमार स्वागत भाषण में आए हुए अतिथियो का स्वागत कर सबका आभार प्रकट किया। इस शिविर के परियोजना निदेशक कमल सेठी ने अपना संबोधन दिया और सहयोग प्रदान करने वाले को बधाई दी , आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष जय कुमार गंगवाल जी ने अपने संबोधन में रोटरी आई हॉस्पिटल में हो रहे हैं कार्यों की जानकारी दी एवं भविष्य में भी इस प्रकार की शिविर के आयोजन का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा यह शिविर डॉ संगीता प्रसाद के पति स्वर्...

ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को भारतीय रत्न सम्मान पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Image
  ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को भारतीय रत्न सम्मान पुरस्कार से किया गया सम्मानित  प्रेम भारती  कोडरमा लारियाडीह ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सह निदेशक पंकज सिंह को शिक्षा क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए इस वर्ष भारतीय रत्न सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, नवाचार, और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित प्रयासों को मान्यता देता है। पंकज सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने न केवल शैक्षणिक परिणामों में सुधार किया है, बल्कि सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त की है। उन्होंने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कुशल बनाया है और बच्चों को नैतिक शिक्षा, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी का भी पाठ पढ़ाया है। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना न केवल पंकज सिंह के लिए बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। यह पुरस्कार उन सभी शिक्षकों और छात्रों को प्रेरित करेगा जो शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूना चा...

कोडरमा पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
  कोडरमा पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार  प्रेम भारती  कोडरमा  20/21 अक्टूबर 2024 की रात्रि को कोडरमा पुलिस के द्वारा कोडरमा थाना अंतर्गत ग्राम वृन्दा स्थित एक घर में अवैध रूप से अफीम रखने एवं अफीम के अवैध व्यापार का पैसा रखने वाले के घर में छापामारी की गई थी। छापामारी के दौरान एक करोड़ सात लाख दस हजार तीन सौ बीस रू (1,07,10,320 रू) नगद एवं 58 ग्राम अफीम बरामद किया गया था। जिसमे एक अभियुक्त रोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त घटना को लेकर कोडरमा थाना कांड सं0-228/24 दिनांक- 22.10.2024 धारा- 317 (5) 3 (5)/18/22/27 एन०डी०पी०एस० दर्ज किया गया था। इस कांड में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगातार छापामारी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को प्राप्त गुप्त सूचना आधार पर गठित टीम के द्वारा चतरा जिला के ग्राम गिद्धौर में छापामारी कर एक अप्राथमिक अभियुक्त अनिश कुमार उर्फ सुबोध को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस संर्दभ में कोडरमा थाना के द्वारा विधिवत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अनिश कुमार उर्फ सुब...

भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के 8 वें रास्ट्रीय सम्मेलन दीघा (हावड़ा) के लिये कोडरमा से 12 सदस्य हुए रवाना

Image
  भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के 8 वें रास्ट्रीय सम्मेलन दीघा (हावड़ा) के लिये कोडरमा से 12 सदस्य हुए रवाना प्रेम भारती  झुमरी तिलैया :- भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा दीघा हावड़ा के आयोजित तीन दिवसीय 8 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 9 से 11 जनवरी में भाग लेने के लिए झारखंड की इकाई झारखंड जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई कोडरमा से 12 सदस्यी टीम आज वंदे भारत से हावड़ा के लिए रवाना हुए।इस संदर्भ में जेजेए कोडरमा के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कोडरमा से  12 सदस्यीय टीम हावड़ा के लिए रवाना हुए है। वही आज सुबह हावड़ा से निजी वाहन के द्वारा कार्यक्रम स्थल दीघा के लिए रवाना होंगे।बताते चले कि पत्रकारों के हित के लिए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रत्येक वर्ष और समय समय पर इस प्रकार का आयोजन करते रहती है।जिसमे पूरे देशभर के पत्रकारों का जमावड़ा लगता है।वहीं कोडरमा से राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए वरिष्ठ पत्रकार व जेजेए के राष्ट्रीय कॉउंसिल सदस्य जगदीश सलूजा, संजीव समीर,जावेद इस्लाम,संजय कुमार यादव जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा, कोष...

गांव में शराब माफियाओं का आतंक आने जाने वाले लड़कियों, महिलाओं को छेड़ने का मामला सामने आया

Image
  गांव में शराब माफियाओं का आतंक आने जाने वाले लड़कियों, महिलाओं को छेड़ने का मामला सामने आया प्रेम भारती  कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवाडीह गांव में शराबियों एवं जुगाड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है, सुबह 4:00 बजे से रात के 10:00 से 11:00 बजे तक शराबी लोग अड्डा जमा करके आने जाने वाले महिलाओं लड़कियों को छेड़ने लगे हैं। इस आलोक में ग्रामीणों ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई हैं कि, हमारे गांव से शराब माफियाओं को हटाया जाए । आवेदन में कहा गया है कि, इन शराब बेचने वाले लोगों के कारण गांव के बाहर से लोग शराब पीने आते हैं और बहन बेटियों को छेड़ते हैं। गांव की लड़कियों से बाहर से आने वाले शराबी कहते हैं कि, गांव में अगर शराब मिलता है तो लड़की क्यों नहीं मिलेगी। इस संबंध में उचित कानून कारवाई की जाए। आवेदन देने वालों में बिंदिया कुमारी ज्योति कुमारी राखी कुमारी रूपा कुमारी नंदनी कुमारी पूनम कुमारी जयमाला कुमारी स्वाति कुमारी चांदनी कुमारी नेहा कुमारी अंशु कुमारी निशु कुमारी सोनम कुमारी रीता देवी सविता देवी पूजा देवी फूलमती देवी रूबी देवी मनवा देवी पारो देवी कांति देवी कल...

कोडरमा में अहिबरन जयंती और मिलन समारोह का आयोजन

Image
  कोडरमा में अहिबरन जयंती और मिलन समारोह का आयोजन सामाजिक संगठन को मजबूत करने की जरूरत- नारायण मोदी प्रेम भारती  कोडरमा। नए साल पर बुधवार को बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, रेड क्रॉस के चेयरमैन अजीत बरनवाल, बन्धन बैंक के प्रबंधक जय कुमार, कन्हैया लाल बरनवाल, निरंजन प्रसाद मौजूद थे। वहीं अतिथियों के साथ ही समाज के सतीश कुमार दीपू, शम्भू लाल, महादेव लाल और गोपाल प्रसाद ने महाराज अहिबरन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन आरके बसन्त ने किया। पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। समाज को आगे बढाने और संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह समाज आगे बढ़ रहा है यह हर्ष का विषय है। रेड क्रॉस के चेयरमैन अजीत बरनवाल ने नए साल की शुभकामना देते हुए कहा कि इससे समाज की एकता को बल मिलता...

मायूम की प्रेरणा शाखा साल 2024 में छोड़ी कई अनूठी छाप

Image
  मायूम की प्रेरणा शाखा साल 2024 में छोड़ी कई अनूठी छाप  जीवदया एवं पशुकल्याण के लिए राष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ शाखा व पूर्व सचिव सारिका लड्ढा को राष्ट्रीय श्रेष्ठ सचिव से किया गया सम्मानित प्रेम भारती  झुमरी तिलैया:-मारवाड़ी युवा मंच कि ईकाई प्रेरणा शाखा महिला सशक्तिकरण के तहत आधी आबादी ने झुमरी तिलैया सहित जिले के विभिन्न इलाकों में पनशाला (अमृत धारा) पाठशाला के साथ पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, गो आहार, खेलकूद कला संस्कृति के तहत कई कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई है। जो अद्वितीय है। इधर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 15वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से 28 दिसंबर को गुजरात के गांधीधाम में संपन्न हुआ जिसमें सत्र 2023-25 के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर ने झारखंड प्रांत को सर्वश्रेष्ठ प्रांत के साथ -साथ झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा को जीवदया की सेवा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शाखा तथा 23-24 सत्र की निवर्तमान सचिव सारिका लड्ढा को श्रेष्ठ सचिव से सम्मानित किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नारी शक्ति तेजी से समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। सेवा के क्...

डॉ अम्बेडकर का उपहास उड़ाने के खिलाफ वामदलों ने निकाला प्रतिवाद मार्च, गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

Image
 डॉ अम्बेडकर का उपहास उड़ाने के खिलाफ वामदलों ने निकाला प्रतिवाद मार्च, गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग  प्रेम भारती  झुमरी तिलैया - संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के प्रति उपहास उड़ाने वाली टिप्पणी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत सोमवार को सुभाष चौक के समीप स्थित बाब साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मुर्ति पर अम्बेडकरवादी शिक्षक दुर्गा राम के द्वारा माल्यार्पण करने के बाद वहां से झंडा चौक तक वामदलों के द्वारा सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार, माले के जिला सचिव राजेन्द्र मेहता और सीपीआई के जिलामंत्री प्रकाश रजक के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च में अमित शाह मुर्दाबाद, संविधान जिन्दाबाद, मनुस्मृति को लागू करने की साजिश नहीं चलेगी आदि नारे लगाये जा रहे थे. झंडा चौक पर सीपीएम नेता रमेश प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित विरोध सभा को सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान, सीपीआई राष्ट्रीय परिषद के सदस्य महादेव राम, माले के राज्य कमिटी सदस्य इब्राहिम अंसारी, डीएसएमएम के प्रेम प्रक...