कोडरमा में हेल्थ रॉक जिम का हुआ उद्घाटन, कोडरमा, बरकट्ठा और बरही विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
कोडरमा में हेल्थ रॉक जिम का हुआ उद्घाटन, कोडरमा, बरकट्ठा और बरही विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
प्रेम भारती
कोडरमा। बाजार स्थित अशोक मार्केट में हेल्थ रॉक जिम का उद्घाटन कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव व बरही विधायक मनोज यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा में इस तरह के जिम खुलने से युवाओं के साथ साथ महिलाओं भी अपने आप को स्वास्थ्य बनाने में मदद मिलेगी। जिम में जो सुविधा होनी चाहिए वो हर सुविधा इस जिम में उपलब्ध है। वहीं बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि आज के समय में जहां बच्चे और युवा मोबाइल में लगे रहते हैं इस तरह के जिम खुलने से युवा जिम में अपने आप को स्वस्थ रख पाएंगे। वहीं बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि संचालक एक सुंदर जिम खोला है यहां के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। हेल्थ रॉक जिम के संचालक विक्कू मास्टर ने कहा कि आज कोडरमा हेल्थ रॉक जिम का हमारे द्वारा खोला गया। जिसमें पुरूष एवं महिलाए वर्तमान समय को देखते हुए निरोग रहने कं लिए जिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमारे जिम में कार्डियो, जुंबा, एरोबिक्स वेट ट्रेनिंग, वेट लिफ्टिंग का कुशल प्रशिक्षित ट्रेनरों के द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें महिलाएं अपना वजन को कम रहे हैं और पुरुष और नौजवान अपने शरीर को फिट रखने में ध्यान दे रहे हैं। हमारे द्वारा नेशनल चैंपियन प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है। वहीं जिम के निर्देशक विक्कू मास्टर एक नेशनल चैंपियन भी है और काफी संख्या में नौजवानों को प्रतियोगिता में जाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। हेल्थ रॉक जिम कोडरमा के अलावे जमशेदपुर, चतरा, धनबाद, तिलैया, कोडरमा, इत्यादि जिलों में संचालित है। इस मौके पर राजन सिंह, विकास मिश्रा, आजम खान, विवेक पांडेय, राकेश यादव, सूरजदेव यादव, राहुल पासवान, सरोज यादव, सुनील यादव व अन्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment