Posts

Showing posts with the label झुमरी तिलैया

अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कोडरमा का जिला सम्मेलन संपन्न

Image
  अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला  कोडरमा का जिला सम्मेलन संपन्न  प्रेम भारती झुमरी तिलैया अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला इकाई कोडरमा का जिला महासम्मेलन प्रखंड मैदान झुमरी तिलैया में आयोजित की गई । सम्मेलन के पूर्व भीमराव अंबेडकर संत गाडगे एवं स्वर्गीय मथुरा राम के चित्र पर माला अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वही अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांके विधायक सुरेश बैठा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को उद्घाटन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला अध्यक्ष मनिंदर राम ने किया वही संचालन मिथिलेश कुमार एवं राम रतन अवध्या ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्ष भाषण में अपने अध्यक्षीय भाषण में मनिंदर राम ने कहा कि कोडरमा जिला का सम्मेलन पूरे झारखंड को संदेश देगा इससे दलित एकता कायम होगा। संविधान पर जो खतरा है उसके खिलाफ संघर्ष तेज होगा। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि प्रदेश के स्वजातियों ने जो मुझे जिम्मा सौपा है उसे निष्ठा पूर्वक निभाएंगे। बह...

डी पी एस पब्लिक स्कूल, विश्राम बागी का वार्षिक परीक्षा फल घोषित सभी बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Image
 डी पी एस पब्लिक स्कूल, विश्राम बागी का वार्षिक परीक्षा फल घोषित सभी बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रेम भारती  झुमरी तिलैया डी पी एस पब्लिक स्कूल में वार्षिक सत्र 2024, 25 के लिए बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया । विद्यालय में पी.टी.एम. का आयोजन किया गया जिसमें शत प्रतिशत बच्चों ने  उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।  बच्चे अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में आकर शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई ।  सभी बच्चों को अंक प्रमाण पत्र दिया गया, जैसे क्लास वन में प्रथम अंक आने वाला ऋतिक कुमार, द्वितीय अंक प्राप्त करने वाला अंशराज, कक्षा 2 में प्रथम अंक आने वाला दर्पण कुमारी, द्वितीय अंक प्राप्त करने वाले राजवीर राय, कक्षा 3 में प्रथम अंक आने वाले आदर्श कुमार, कक्षा 4 से में प्रथम अंक आने वाले वैष्णवी कुमारी, कक्षा 5 में प्रथम अंक आने वाली अंकित राज, कक्षा 6 में प्रथम अंक आने वाले ऋषभ राज, कक्षा 7 में प्रथम अंक आने वाले प्राची कुमारी, कक्षा 8 में प्रथम अंक आने वाले ऋषिका रानी है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर सेंट पांडे ने सभी बच्च...

चोरी के शक में 2 युवकों से मारपीट करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  चोरी के शक में 2 युवकों से मारपीट करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार झुमरी तिलैया 02 फरवरी 2025 को तिलैया थाना अन्तर्गत ग्राम - झुमरी तिलैया में पी० काम्पलेश के पास दो लड़का अपना गैरेज से काम करके जा रहे थे कि चोरी के शक के आधार पर उक्त दोनों लड़को को स्थानीय कुछ लोगों के ट्रक में बांध कर मार पीट कर दिए, जिससे दोनों लड़के जख्मी हो गए थे, जिसके बाद सूचना पर तिलैया थाना की पुलिस अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँच कर जख्मी दोनों लड़को को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में आवेदक सैफ अली रजा के द्वारा तिलैया थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर तिलैय थाना कांड सं0- 37/2025 दिनांक-02.02.2025 दर्ज कर अनुसंधाना प्रारंभ किया गया। तिलैय थान की पुलिस के द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त 1. प्रेम कुमार वर्मा, उम्र 24 वर्ष, पिता महादेव वर्मा, सा०- गुमो, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा । 2. मुकेश कुमार, उम्र- 51 वर्ष, पिता स्व० प्रसादी यादव, सा०- असना इन्द्रवा बस्ती, थाना-तिलैया, जिला- कोडरमा । 3. विजय कुमार यादव, उम्र 2...

अपराध करने के पूर्व पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार पहला अभियुक्त एक दिन पूर्व निकला था जेल से

Image
अपराध करने के पूर्व पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार पहला अभियुक्त एक दिन पूर्व निकला था जेल से  झुमरी तिलैया 2 फरवरी 2025 को रात्रि में सुचना प्राप्त हुई कि तिलैया थाना अन्र्तगत देवी मंडप रोड में कोडरमा जेल से छुटे दो अपराधकर्मी पियूष यादव एवं मिष्टी कुमार पुरानी रंजीस को लेकर किसी के साथ मारपीट तथा अप्रीय घटना करने के फिराक में चाकू एवं पिस्टल लेकर घुम रहे है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देशनुसार थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा अविलम्ब तत्परता पूर्वक आवश्यक कार्यवाई करते हुए, तिलैया थाना अन्तर्गत देवी मंडप रोड बंगाली मोहल्ला से दो अपराधकर्मी पियूष यादव एवं अभय कुमार उर्फ मिष्टी को पकड़ा गया, इन दोनो के पास से एक देशी पिस्टल एवं एक चाकु बरामद किया गया है। इस संबंध में तिलैया थाना कांड सं0-39/2025 दिनांक-03.02.2025 धारा-25 (1-बी0) ए०/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विधिवत अग्रतर कार्रवाई की गई। उल्लेखनिय है, कि अपराधी पियूष यादव एक दिन पूर्व दिनांक 01.02. 2025 को ही जेल से छुट कर बाहर आया है। इन दोनों अपराधकर्मी के विरूद्ध पू...

मईयां योजना में त्रुटियां सुधार के लिए सीटू ने किया अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन

Image
  मईयां योजना में त्रुटियां सुधार के लिए सीटू ने किया अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन प्रेम भारती  झुमरी तिलैया - मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री में प्रज्ञा केंद्रों व कम्प्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा की गई त्रुटियों को अविलंब सुधार कर लाभुकों का भुगतान करने की मांग को लेकर झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) के बैनर तले शुक्रवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व चिल्ड्रेन पार्क से एक जुलूस भी निकाला गया. जिसमें मईयां योजना के आवेदन में त्रुटि सुधार करो, पोर्टल चालू कर नया आवेदन स्वीकार करो, लंबित सर्वजन पेंशन को स्वीकृत करो आदि नारे लगाए जा रहे थे। अंचल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन व सभा की अध्यक्षता सीटू और निर्माण कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने किया। जबकि संचालन शम्भु पासवान ने किया. सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि हेमंत सरकार की लोकप्रिय योजना मईयां सम्मान योजना, जिसके लिए हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने थोक में हेमंत सरकार के पक्ष में वोट किया और भारी बहुम...

द रामेश्वर वैली स्कूल में मना स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव,बच्चों ने दिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम

Image
 द रामेश्वर वैली स्कूल में मना स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव,बच्चों ने दिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम स्मार्ट क्लासेस और नई शिक्षा नीति के तहत मिल रही बच्चों को शिक्षा, बच्चों में पढ़ने के साथ साथ पढ़ाने की भी कला का हो रहा है विकास :- प्राचार्या रश्मि। प्रेम भारती  झुमरी तिलैया।रांची पटना मुख्य मार्ग पर स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में वार्षिकोत्सव और स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने शिरकत किया।  मुख्य अतिथि के अलावा समाज सेवी रमेश हर्षधर, बीजेपी जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, स्कूल के चेयरपर्सन चन्दन कुमार बर्णवाल,उर्जा फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्भू कुमार बर्णवाल,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बी एन पी वर्णवाल, रोटरी के अध्यक्ष अमित कुमार, निदेशक प्रवीण मोदी, प्राचार्या रश्मि के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया। वहीं शिक्षिका एकता तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। बच्चों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें श्रीनिका, सिध...

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई

Image
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई कोडरमा - झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर छात्रों ने नेताजी के जीवन पर आधारित भूमिकान्वयन प्रस्तुत किया और प्रेरणादायक भाषण दिए। छात्रों ने उनके आदर्शों और देशभक्ति के संदेश को जीवंत किया। इसके अलावा मॉडर्न किड्स पैराडाइज के छात्रों युवान सिंह एवं ग्रवित सिंह ने भी इस अवसर पर रोल प्ले प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने नेताजी के त्याग, साहस और देशप्रेम पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक रहा और छात्रों के भीतर देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना जागृत करने में सफल रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।

प्रेरणा शाखा व रेड क्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर , लायंस क्लब ने दंत चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

Image
  रक्तदान से बचाये दुसरों का जीवन - पोद्दार  प्रेम भारती  जे0जे0कॉलेज में मायूमं की प्रेरणा शाखा व रेड क्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर , लायंस क्लब ने दंत चिकित्सा शिविर का किया आयोजन  कार्यक्रम में वि0भा0वि0 के कुलपति , कोडरमा के सीएस व रेड क्रॉस के पदाधिकारी हुए शामिल  फोटो - 1. जे0जे0कॉलेज में आयोजित रक्तदान में कृत्रिका मोदी को प्रमाण पत्र देते विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार, सीएस डॉ अनिल कुमार रेडक्रॉस के चेयरमैन अजीत कुमार वर्णवाल व अन्य  2. जे0जे0कॉलेज में आयोजित रक्तदान करती महिला  3. लायंस क्लब के द्वारा लगाये गये चिकित्सा शिविर में उपस्थित चिकित्सक व अन्य  4. विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार को सम्मानित करती प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लडढा सचिव शीतल पोददार व अन्य  5. दीप प्रवज्जलित करते विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार पोददार सीएस डॉ अनिल कुमार रेडक्रॉस की चैयरमेन अजित कुमार व अन्य  झुमरी तिलैया  अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में रक्तदान शिविर और ...

50 सालों से अधिक दिनों से रह रहे दुकानदार को मकान मालिक द्वारा खाली करने के मामले में दुकानदार गया अपील में

Image
  50 सालों से अधिक दिनों से रह रहे दुकानदार को मकान मालिक द्वारा खाली करने के मामले में दुकानदार  गया अपील में  झुमरी तिलैया मुकेश कुमार भोजगढ़िया, जो वार्ड नं. 13, झुमरी तिलैया के निवासी हैं, इन्होंने  अपने पिता  प्रहलाद भोजगढ़िया का बेदखली वाद 03/2023 की जानकारी दी है। उनके पिता, जो वार्ड नं. 12 में किरायेदार हैं, रमेश कुमार कन्दोई के मकान में पिछले 50 वर्षों से दुकान चला रहे हैं। मुकेश भोजगढ़िया ने बताया कि प्रदीप कुमार कन्दोई ने गलत प्रमाण पत्र के आधार पर नगरपालिका से बेदखली का आदेश प्राप्त किया है। उनका दावा है कि दुकान जर्जर स्थिति में है, जबकि यह सही नहीं है। 23 अगस्त 2024 को जारी आदेश के तहत दुकान खाली करने के लिए कहा गया।  मुकेश कुमार भोजगढ़िया का कहना है की प्रदीप कुमार कन्दोई मकान के असली मालिक नहीं हैं ।  प्रहलाद भोजगढ़िया के पास कोई भाड़ा बकाया नहीं है। प्रहलाद भोजगढ़िया ने उपायुक्त कोडरमा के न्यायालय में अपील दायर की है, जिसमें सुनवाई की तारीख 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इस बीच कुछ लोगों द्वारा मुकेश कुमार भोजगढ़िया को गाली-गलौज और द...

3 दिन से लापता 10 वर्षीय स्कूली बच्चा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Image
 3 दिन से लापता 10 वर्षीय स्कूली बच्चा  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल  प्रेम भारती  झुमरी तिलैया हसनाबाद छठ तलाब रोड का रहने वाला 10 वर्षीय बच्चा जो 15 जनवरी को घर से निकला स्कूल जाने के लिए और स्कूल पहुंचा। स्कूल पहुंचने पर दूसरा ड्रेस पहने होने के कारण स्कूल टीचर ने उन्हें एड्रेस बदलकर आने को बोले उसके साथ उसका छोटा भाई भी था छोटा भाई एड्रेस बदलकर स्कूल पहुंच गया पर बड़ा भाई नहीं पहुंचा । यह देखकर स्कूल टीचर ने बच्चे की मां को फोन करके बताया कि  बड़ा बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा है छोटा पहुंच गया है। उस समय से परिजन काम धंधा छोड़कर बच्चों को ढूंढने में लगे हैं । तीन दिन गुजर जाने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। झुमरी तिलैया पुलिस भी बच्चे को ढूंढने में लगी हुई है कई सीसीटीवी कैमरे में बच्चा खेलता हुआ दिखा। आगे बच्चा किधर गया पता नहीं चल रहा है। परिजनों का कहना है कि मेरा किसी से दुश्मनी नहीं है, इसलिए मैं किसी पर शक नहीं कर सकता। खोए हुए बच्चे का नाम  रोहित कुमार उम्र 10 वर्ष पिता का नाम रंजीत यादव घर हसनाबाद छठ तलाब रोड पोल नंबर 10 के पास है। खोए ह...

राजद के मकर संक्रांति कार्यक्रम में हज़ारो लोगों ने चखा दही-तिलकूट का स्वाद

Image
  राजद के मकर संक्रांति कार्यक्रम में हज़ारो लोगों ने चखा दही-तिलकूट का स्वाद हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई के बीच प्रेम सौहार्द स्थापित रखने की परंपरा ही हमारी विरासत है-सुभाष प्रेम भारती  कोडरमा। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बुधवार को विशुनपुर, आश्रम रोड, झुमरी तिलैया स्थित राजद प्रधान कार्यालय सह राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह जिप चेयरमैन रामधन यादव ने की। कार्यक्रम में राजद के कोडरमा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के अलावे चतरा के राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू रश्मि प्रकाश, पुत्र मुकेश भोक्ता के अलावे जिप सदस्य महादेव राम, जिप सदस्य शांति प्रिया, जेएमएम नेता श्यामदेव यादव, कांग्रेस नेता अनवारुल हक़,सीपीएम जिला सचिव असीम सरकार,रमेश प्रजापति, सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक समेत महागठबंधन के वरीय नेताओ ने मुख्य रूप से शामिल हुए। राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने जनता मालिकों और अतिथियों के बीच दही-तिलकूट के अलावे अन्य व्यंजन परोसा। मकर संक्रांति कार्यक...

जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव ने अपने आवास में पूस पूर्णिमा के अवसर पर मनाया चूड़ा दही कार्यक्रम

Image
  जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव ने अपने आवास में पूस पूर्णिमा के अवसर पर मनाया चूड़ा दही कार्यक्रम प्रेम भारती  झुमरी तिलैया लाराबाद जिला परिषद भाग संख्या चार से जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव के द्वारा लगातार 6 वर्षों से चूड़ा दही कार्यक्रम करते आ रहे हैं ।इस उत्सव में  क्षेत्र के आम जनमानस आकर दही चुरा का आनंद लेते हैं। 2025 में पुरुष पूर्णिमा के अवसर पर दही चुरा का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें कोडरमा क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों से लोग हुजूम बनाकर आए और जुड़ा दही तिलकुट कार्यक्रम का आनंद उठाए। मकर संक्रांति का त्योहार हर साल पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, और इस खास अवसर पर सभी को एकत्रित होने का एक अद्भुत अवसर मिल रहा है। दही और चूड़े का महत्व इस दिन विशेष रूप से बढ़ जाता है, क्योंकि यह न केवल इस त्यौहार का एक प्रमुख हिस्सा है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं को भी दर्शाता है। दही-चुड़ा का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है।समारोह में सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन किया गया।इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को मकर सं...

धूमधाम से मनाया गया दिसुम गुरु शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिन

Image
 धूमधाम से मनाया गया दिसुम गुरु शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिन JMM नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रेम भारती    झुमरी तिलैया 11 जनवरी  2025 दिन शानिवार को नगर कार्यलय राँची पटना रोड विवाह भवन के सामने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिसुम गुरु शिबू सोरेन  का 81 वां जन्मदिन करीब 200 गरीबों के बीच झामुमों नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के द्वारा कम्बल वितरण कर उनके नेतृत्व में एवं उनके द्वारा केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर झामुमों जिला समिति के नेता बिरेंदर मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित हुए सभी नेताओं ने उनके अच्छे स्वस्थ की कामना किए नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि आज हमारें दिसुम गुरु शिबू सोरेन 81 वर्ष के हो गए है, उनका मार्गदर्शन हम सभी को मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा गुरु जी का देन है कि आज हमारा सोना झारखण्ड जिस पर हम सभी झारखण्ड वाशी अपने आप को गर्व से झारखण्ड वाशी कहतें है वो उनका देन है। आज भी गुरु जी समस्त पार्टी के पदाधिकारियों को वो मार्गदर्शन देतें रहतें है । सभी ने दिसुम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारा लगातें हुए ...

अड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप का मामला तूल पकड़ा, तथा कथित अध्यक्ष के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन

Image
  अड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप का मामला तूल पकड़ा, तथा कथित अध्यक्ष के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन झुमरी तिलैया  सार्वजनिक दुर्गा पूजा अड्डी बांग्ला झुमरी तिलैया के संदर्भ में बैठक के पश्चात एक ज्ञापन कोडरमा के उपायुक्त मेघा भारद्वाज के समक्ष दिया गया। ज्ञापन में यह मांग की गई की हर हाल में प्रशासन अपनी निगरानी में इस समिति को दुरुस्त करें । इसके  लेखा-जोखा की जांच करें , गबन होने वाले राशि का पता लगाकर उसे विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाए। सार्वजनिक संपत्ति किसी की व्यक्तिगत संपत्ति ना बने इसके लिए प्रशासन की निगरानी में सभी पक्षों को ध्यान में रखकर एक निष्पक्ष जांच  कमिटी बनाकर सार्वजनिक कमिटी बनाई जाए। जो पूर्णतया अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में संपादित हो। श्रद्धालु एवं भक्त जनों के द्वारा दी जाने वाली एवं मंदिर में आने वाले राशि, सामग्री ,रखरखाव ,वितरण व्यवस्था तथा निर्माण हो रहे धर्मशाला आदि सभी विषयों का एक बायलॉज बने। साथ ही साथ मंदिर समिति की एक ट्रस्ट  बनाया जाए। समाज के गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी हो और उन गण मान्य व्यक्तियों की निगरानी में भविष्य म...

सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला झुमरी तिलैया हुआ किसी का बपौती, आम लोगों में आक्रोश

Image
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला झुमरी तिलैया हुआ किसी का बपौती, आम लोगों में आक्रोश झुमरी तिलैया अवस्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला बड़े विवादों का अखाड़ा बना हुआ है। यह समिति वर्तमान में भंग है, फिर भी पूर्व अध्यक्ष बब्लू सोनकर अपने आप को अध्यक्ष घोषित करके पूजा समिति को अपना बपौती बनाते हुए मंडप परिसर को मनमाना ढंग से आय का साधन बना लिए हैं। बब्लू सोनकर अपने मन से दुर्गा मंडप के पीछे बना हुआ धर्मशाला एवं मैदान को भाड़े पर दे दिए हैं। उपस्थित लोगों का कहना है कि  मंडप परिसर से आने वाला आय उनके पर्सनल पॉकेट में जा रहा है। इसी कारण  मोहल्ले के सभी आम लोगों में काफी आक्रोश है। इस संबंध में 9 जनवरी 2025 को मंडप परिसर में आम लोगों द्वारा एवं पूर्व कमिटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य के द्वारा प्रेस वार्ता कर यह बताया गया की पूर्व अध्यक्ष बबलू सोनकर अपने आप को अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं और मनमाना  ढंग से कार्य कर रहे हैं । बब्लू सोनकर अपने मर्जी से किसी टेंट वाले को 4 सालों के लिए दुर्गा मंडप एवं उसका परिसर लीज पर दे दिए। जिस कारण टेंट वाला...

पासवा द्वारा विधायक सम्मान सह आभार समारोह का आयोजन

Image
पासवा द्वारा विधायक सम्मान सह आभार समारोह का आयोजन प्रेम भारती  प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा द्वारा विधायक सम्मान सह आभार समारोह का आयोजन झुमरी तिलैया होटल शगुन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉ नीरा यादव एवं उद्घाटनकर्ता अमित कुमार यादव थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पासवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान,महासचिव मसूद कच्छी, अनिल गुप्ता,प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन,भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, कोडरमा जिला संरक्षक ओ पी राय मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता पासवा कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ बीएनपी बर्णवाल एवं संचालन नीलकंठ बर्णवाल, अभय कुमार,प्रवीण मोदी व दीपक कुमार वही धन्यवाद ज्ञापन सुनीता पांडे ने मुख्य रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया और वनांचल शिशु प्लस उच्च विद्यालय बरवाडीह मरकच्चो के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया एवं समापन राष्ट्रीय गीत से हुआ। कोडरमा प्रखंड पदाधिकारी में  भुनेश्वर यादव,रंजीत पांडे, हीरामन मिस्त्री,अमीरुल शेख,...

नाबालिक का अपहरण, पड़ोस की दो युवतियों पर मां ने लगाया आरोप

Image
  नाबालिक का अपहरण, पड़ोस की दो युवतियों पर मां ने लगाया आरोप कोडरमा। 10 वर्षीय बेटी की अपहरण को लेकर मां ने लिखित आवेदन देकर लगायी पुलिस के समक्ष फरियाद। मामला तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड का है। आवेदन में महिला ने बताया है कि वे शुक्रवार को किसी काम से बाजार गयी हुई थी, जब वे बाजार से वापस घर लौटी तो पाया कि उनकी बेटी घर से गायब है। काफी खोजबीन व रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद भी जब उनकी बेटी का कुछ पता नहीं चल पाया तो उन्होंने पुलिस के समक्ष फरियाद लगायी है। पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में महिला ने पड़ोस के ही दो युवति पर अपहरण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके घर के बगल में रहने वाली दो लड़की मेरी बेटी को हमेशा अपने साथ बहला फुसला कर अपने घर ले जाती थी। खोजबीन में वे दोनों लड़की भी घर से गायब है। ऐसे में आशंका जताते हुए कहा कि उनकी बेटी का उक्त दोनों लड़कियों के द्वारा अपहरण कर अन्यत्र कही ले जाया गया है। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी बेटी को रील बनाने का शौक था और इस रील बनाने में पडोस की दोनों लड़कियों ने लत लगा दी थी। इस संबंध में तिलैया थाना प्रभारी विनय...

एकता की बंधन में नही बंधे तो लोकतंत्र-संविधान नही बचेगा-सुभाष

Image
राजद का सदस्यता अभियान का शुभारंभ राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने अपने आवास से शुरू की अभियान,दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता एकता की बंधन में नही बंधे तो लोकतंत्र-संविधान नही बचेगा-सुभाष प्रेम भारती  कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड में एक करोड़ सदस्य बनाने का संकल्प लिया है।झारखण्ड बिहार बॉर्डर पर बसा कोडरमा राजद की गढ़ रही है।कोडरमा जिले में राजद का सदस्यता अभियान का शुभारंभ पूर्व राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने शुक्रवार को अपने झुमरी तिलैया आवास से शुरू की। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें राजद नेता ने सदस्य्ता रशीद सौंपी।राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि झारखण्ड में एक करोड़ सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया है। झारखण्ड में राजद का जनाधार है और जनता मालिकों को एकजूट करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल शिद्दत से पार्टी की विचारधारा से जोड़ कर सदस्य बनाएगी।उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव      ने गरीब गुरबो के अधिकार की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया है। सामाजिक-आर्थिक न्याय का रास्ता प्रशस्त किया है।लेकिन वर्तमान देश की परिस्थिति में लोकतंत्...

अहिवरण जयंती, सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
  धूमधाम से मनाया गया अहिवरण जयंती, सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन प्रेम भारती  अहिवरन जयंती के तत्वाधान में झुमरी तिलैया रांची पटना रोड स्थित शगुन बैंक्विट होटल में मोदी वर्णवाल समाज झुमरी तिलैया कोडरमा ने महाराजा अहिवरण जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया l कार्यक्रम की अध्यक्षता अहिवरण वंशज अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने किया l मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेंद्र भाई मोदी, उद्घाटनकर्ता जिला जज राँची विक्रम आनंद, रिटायर्ड जज अर्जुन मोदी, मोदी समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर मोदी,अहिवरण वंशज के अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी, डॉ जे पी एन वर्णवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सुमन और परियोजना निदेशक अजय वर्णवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं महाराजा अहिवरण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया! जिसके बाद अहिवरण वंशज के युवाओं के द्वारा अतिथियों को फ्लावर पोट और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी सुरेन्द्र मोदी ने कहा कि अहिवरण महाराज जैसे महान व्यक्तित्वों की जयंती हमें उनके शिक्षाओं और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के प्रेरणा देती है। समाज में ...

अग्रवाल समाज और प्रेरणा शाखा के नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य शुभारंभ

Image
  अग्रवाल समाज और प्रेरणा शाखा के नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य शुभारंभ प्रेम भारती  झुमरी तिलैया  मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा और अग्रवाल समाज, झुमरी तिलैया द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण  तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ गुरुवार को श्री अग्रसेन भवन में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शुभारंभ का कार्य अग्रवाल समाज के सचिव संजीव खैतान, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, कमल दारुका, मारवाड़ी युवा मंच मंडल एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया, शाखा अध्यक्ष सारिका लड्डा और सचिव शीतल पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया।शिविर में जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क सहायता प्रदान की जा रही है। पहले दिन 3 व्यक्तियों को कृत्रिम पैर, 3 को बैसाखी और 1 व्यक्ति को हियरिंग मशीन प्रदान की गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद विकलांगों को सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। शिविर में मरीजों का नि:शुल्क जांच किया जा रहा है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी और 2 पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता है। यह शिविर 28 दिसंबर तक चलेगा,...