50 सालों से अधिक दिनों से रह रहे दुकानदार को मकान मालिक द्वारा खाली करने के मामले में दुकानदार गया अपील में
50 सालों से अधिक दिनों से रह रहे दुकानदार को मकान मालिक द्वारा खाली करने के मामले में दुकानदार गया अपील में
झुमरी तिलैया मुकेश कुमार भोजगढ़िया, जो वार्ड नं. 13, झुमरी तिलैया के निवासी हैं, इन्होंने अपने पिता प्रहलाद भोजगढ़िया का बेदखली वाद 03/2023 की जानकारी दी है। उनके पिता, जो वार्ड नं. 12 में किरायेदार हैं, रमेश कुमार कन्दोई के मकान में पिछले 50 वर्षों से दुकान चला रहे हैं। मुकेश भोजगढ़िया ने बताया कि प्रदीप कुमार कन्दोई ने गलत प्रमाण पत्र के आधार पर नगरपालिका से बेदखली का आदेश प्राप्त किया है। उनका दावा है कि दुकान जर्जर स्थिति में है, जबकि यह सही नहीं है। 23 अगस्त 2024 को जारी आदेश के तहत दुकान खाली करने के लिए कहा गया। मुकेश कुमार भोजगढ़िया का कहना है की प्रदीप कुमार कन्दोई मकान के असली मालिक नहीं हैं । प्रहलाद भोजगढ़िया के पास कोई भाड़ा बकाया नहीं है। प्रहलाद भोजगढ़िया ने उपायुक्त कोडरमा के न्यायालय में अपील दायर की है, जिसमें सुनवाई की तारीख 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इस बीच कुछ लोगों द्वारा मुकेश कुमार भोजगढ़िया को गाली-गलौज और दुकान को नुकसान पहुँचाने की धमकी दी जा रही है, जबकि दुकान में उनका लाखों का सामान रखा हुआ है। यह मामला न केवल कानूनी विवाद है, बल्कि परिवार के सदस्यों के लिए मानसिक दबाव का कारण भी बन रहा है। अपील की सुनवाई के परिणाम का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
Comments
Post a Comment