कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने भरा नामांकन, समर्थकों की भारी भीड़ ने किया स्वागत

कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने भरा नामांकन, समर्थकों की भारी भीड़ ने किया स्वागत कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कोडरमा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक जुटे, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने मे झुमरी तिलैया मरकच्चो डोमचांच सतगांव साहित विभिन्न इलाकों से कार्यकर्ता कोडरमा पहुंचे। शालिनी गुप्ता को अपना नामांकन दाखिल करने में लगभग ढाई घंटे का समय लगा। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के बाहर भारी संख्या में समर्थक जमे रहे और उनके समर्थन में नारेबाजी करते रहे। जब शालिनी गुप्ता बाहर निकलीं, तो "जिंदाबाद" के नारों के साथ समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। महापुरुषों को किया नमन, हनुमान मंदिर में पूजा नामांकन दाखिल करने के बाद शालिनी गुप्ता ने कोडरमा थाना के समीप स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद गांधी चौक के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित ...