पंचखेरो नदी के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को किया बरामद

पंचखेरो नदी के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को किया बरामद Maheshwari prasad मरकच्चो:थाना क्षेत्र के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत के भगवतीडीह स्थित जमुनिया गढ़ा (पंचखेरो नदी) के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को बरामद किया है। शव देखने से किसी युवती का शव प्रतीत हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थीं। जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह जब कुछ चरवाहे भगवतीडीह के जमुनिया गढ़ा की तरफ मवेशी चराने गए थे इसी दौरान उन्होंने बालू मे गड़े एक सिर कटे शव को बालू मे दबा हुआ देखा जिसका हाथ बालू से बाहर निकला हुआ था जिसे जानवरो द्वारा नोच खाया गया था । चरवाहो द्वारा ग्रामीणों की इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद काफी संख्या मे ग्रामीणों को भीड़ शव को देखने वहाँ पंहुच गयी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सौरव शर्मा, एसआई गोविन्द सिंह, एसआई विशाल सिंह, एएसआई एमएम शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे तथा वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए बालू मे दबे शव को बाहर निकाल अपने कब्जे मे लिया तथा वहाँ मौजूद लोगों से शव को शिनाख्त कराने कोशिश की लेकिन शव...