Posts

Showing posts with the label मरकच्चो

पंचखेरो नदी के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को किया बरामद

Image
  पंचखेरो नदी के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को किया बरामद  Maheshwari prasad  मरकच्चो:थाना क्षेत्र के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत के भगवतीडीह स्थित जमुनिया गढ़ा (पंचखेरो नदी) के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को बरामद किया है। शव देखने से किसी युवती का शव प्रतीत हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थीं। जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह जब कुछ चरवाहे भगवतीडीह के जमुनिया गढ़ा की तरफ मवेशी चराने गए थे इसी दौरान उन्होंने बालू मे गड़े एक सिर कटे शव को बालू मे दबा हुआ देखा जिसका हाथ बालू से बाहर निकला हुआ था जिसे जानवरो द्वारा नोच खाया गया था । चरवाहो द्वारा ग्रामीणों की इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद काफी संख्या मे ग्रामीणों को भीड़ शव को देखने वहाँ पंहुच गयी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सौरव शर्मा, एसआई गोविन्द सिंह, एसआई विशाल सिंह, एएसआई एमएम शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे तथा वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए बालू मे दबे शव को बाहर निकाल अपने कब्जे मे लिया तथा वहाँ मौजूद लोगों से शव को शिनाख्त कराने कोशिश की लेकिन शव...

कुवां में मिला वृद्ध का शव

Image
  कुवां में मिला वृद्ध का शव  Maheshwari prasad  मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत पंचायत मरकच्चो मध्य के दरगाह मोहल्ला के पूरब कुवे में रविवार को शव मिला । जानकारी हो कि मसोमत गौरवा पति स्वर्गीय हीरा दास ग्राम पोस्ट थाना मरकच्चो रविदास मोहल्ला एक दिन पहले 4 जनवरी को दोपहर में धर से निकली उसके बाद शाम तक धर वापस नहीं आई इसके बाद धर नहीं पहुंचने पर धर वाले ने खोज बिन करने लगे नहीं मिलने पर इसकी सूचना मरकच्चो थाना में दी।इसके बाद रविवार के सुबह करीब 11 बजे रविदास मोहल्ला से करीब आधा किलो मीटर उत्तर कुंवे में ग्रामीणों ने शव को तैरते देखा इसकी सूचना मरकच्चो थाना को दिया गया। वहीं ए एस आई बी आर प्रसाद एस आई अभिमन्यु कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया मृतिका की तीन पुत्री है  तीनों पुत्री ससुराल में रहती है वहीं परिजनों का तो रो कर बुरा हाल था।

सर्वर डाउन रहने के कारण ई केवाइसी करवाने के लिए कार्ड धारियों को हो रही है भारी परेशानी

Image
  सर्वर डाउन रहने के कारण ई केवाइसी करवाने के लिए कार्ड धारियों  को हो रही है भारी परेशानी Maheshwari prasad  मरकच्चो प्रखंड के कई राशन कार्डधारी इन दिनों जन वितरण प्रणाली दुकान में इ-केवाइसी कराने को लेकर परेशान है। सर्वर डाउन रहने के कारण यह परेशानी बनी है। लाभुकों को दोहरी मार पड़ रही है। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 31 दिसंबर तक जविप की दुकान पर जाकर निःशुल्क इ-केवाइसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद से प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकान पर कार्डधारियों की भीड़ लगी रहती है। सर्वर नहीं रहने के कारण लोग परेशान हो रहे है।यंहा तक कि राशन वितरण करने भी परेशानी हो रही है। कई लाभुक दिन-दिन भर जन वितरण  प्रणाली दुकान पर बैठ कर सर्वर ठीक होने की बाट जोहते रहते है। अंतत: बैरन घर लौट रहे है। रविवार को दक्षिणी पंचायत के कार्डधारी पप्पु तिवारी, सीताराम तिवारी, सुजीत यादव, दुलारी देवी ,तमन्ना खातून, गीता देवी, रियाउल शाह, सैरुन खातुन समेत अन्य कार्ड धारकों ने बताया कि ई-केवाईसी के लिए सुबह 8 बजे से खेती-बाड़ी समेत अन्य काम...

संघ प्रचारक की पुत्री का आदर्श विवाह होने पर क्षेत्र में चर्चा

Image
  संघ प्रचारक की पुत्री का आदर्श विवाह होने पर क्षेत्र में चर्चा  प्रेम भारती  मरकच्चो:आनंद मार्ग प्रचारक संघ कोडरमा के मुक्तिप्रधान विनोद कुमार साव की सुपुत्री सोनल कुमारी ग्राम जामू, मरकच्चो कोडरमा निवासी  का आदर्श विवाह शिव शंकर मेहता के सुपुत्र अमरेश आनंद ग्राम अलौंजाखुर्द, इचाक हजारीबाग के साथ बिना तिलक दहेज लिए ,बिना जात-पात पूछे, अंधविश्वास पाखंड हटाते हुए आनंद मार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी द्वारा लिखे गए चर्या के अनुसार संपन्न हुआ। समाज में इस तरह के विवाह को लेकर काफी चर्चा है कि दोनों पक्ष में कोई लेनदेन नहीं हुआ कोई जात-पात पूछा नहीं गया जो आज के समय में समाज की सबसे बड़ी समस्या है। इस क्रांतिकारी विवाह में भाग लेने के लिए आनंद मार्गियों के साथ-साथ कई समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।आदर्श विवाह कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:00 बजे से  3:00 तक बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन से भक्तिमय बना रहा उसके बाद सुसज्जित सुव्यवस्थित बारातियों का आगमन शाम 6:30 बजे हो गया इनका अनुशासन देखने लायक था।विवाह में पुरोहित का कार्य लड़के की तरफ से आचार्य अनुरा...

मरकच्चो में श्रीमद्भगवद् कथा का आयोजन

Image
मरकच्चो में श्रीमद्भगवद् कथा का आयोजन माहेश्वरी प्रसाद  भागवत कथा सुनने से होती है पापों से मुक्ति मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो के उत्तरी पंचायत स्थित श्री नगर में राम चन्द्र सिंह के यंहा 8 नवम्बर से चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार की रात्रि वृंदावन से आये कथा वाचक दीनानाथ शारन जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कही कि 18 पुराण में श्रीमदभागवत पुराण सबसे महान पुराण है।इस पुराण में भक्ति की प्रधानता है। उन्होंने कहा कि धुंधकारी के गलत कार्यो में संलिप्त होने के कारण उसकी हत्या हो गयी और अकाल मृत्यु होने के कारण वह प्रेत योनि में चला गया।भाई गोकर्ण ने प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने के लिए सूर्य भगवान के बताए सूत्र पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया और भाई धुंधकारी को कथा सुनाई,जिसके श्रवण से धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिली। इसलिए मनुष्य को भी समय समय पर श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। प्रवचन के आयोजन से पूरा वातावरण भक्ति रस में सराबोर होता जा रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने में मोसोमात सुगनती देवी, रामचन्द्र सि...

झारखंड में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास का कार्य हिमांता विश्व शर्मा

Image
  झारखंड में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास का कार्य हिमांता विश्व शर्मा  प्रेम भारती  झुमरी तिलैया झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को भाजपा के झारखंड से चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता  विश्व शर्मा ने कहा कि झारखंड कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और डबल इंजन की सरकार आने के बाद झारखंड का विकास बहुत तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है ।झारखंड में वर्तमान झामुमो की सरकार खाली झोला बांटने का कार्य करती है ।लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार झोला भरने का कार्य कर रही है ।नरेंद्र मोदी ने जो विकास की गाथा लिखी है वह भुलाई नहीं जा सकती। दीपावली पर देशवासियों को उन्होंने जो तोहफा दिया है वह अपने आप में अद्वितीय है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही महिलाओं को₹2100 महीना गोगो दीदी योजना के तहत दी जाएगी। कटाक्ष करते हुए कहां की वर्तमान में मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन एक दूसरे की ने बढ़ाई कर रहे हैं ।यह एक फिल्म की तरह बना हुआ है ।उनके द्वारा राज्य में महिलाओं को मईया योज...