Posts

Showing posts with the label मेघातरी

लीड्स की मदद से युवाओं को मिला जीवन कौशल का प्रशिक्षण

Image
लीड्स की मदद से युवाओं को मिला जीवन कौशल का प्रशिक्षण प्रेम भारती    कोडरमा :मेघातरी पंचायत भवन में खरकोटा पंचायत और मेघातरी पंचायत के युवाओं को लिंग आधारित जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। लीड्स ने यह कार्यक्रम के लिए खरकोटा, ढेबुआडीह, कोडरमा नगर पंचायत के डुमरियाटांड़, फुलवरिया, मेघा तेरी पंचायत के कुशाहना, करहरिया, विशुनीटिकर, एकतरवा, रिजर्व फॉरेस्ट, ताराघाटी तथा खलगथंबी के युवाओं को आमंत्रित किया। इन युवाओं को जीवन कौशल की बारीकियों पर प्रशिक्षण प्रदान की गई। प्रशिक्षण के लिए लीड्स की ओर से मनीष कुमार ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। इन्होंने बताया कि युवा हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है। अगर हमें समाज को बेहतर बनाना है तो युवाओं को बेहतर बनाना होगा। युवा अपने लक्ष्य से ना भटके, समय का सदुपयोग करें, अनुशासन में रहे तो उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। समाज में हो रहे तनाव के बारे में भी युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया। उन्हें बताया गया कि वे सामाजिक और मानसिक तनाव में अपने आप को कैसे बेहतर रख सकते हैं। लीड्स के कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार ने युवाओं को संदे...