नाबालिक युवती से यौन शोषण करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल

नाबालिक युवती से यौन शोषण करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल महेश्वरी प्रसाद नवलशाही थाना क्षेत्र के पूरनाडीह फुलवरिया की एक नबालिग युवती से बहला-फुसला व शादी का झांसा देकर जबरन यौन शोषण करने को लेकर पीड़िता ने बुधवार देर शाम को नवलशाही थाना में आवेदन दी थी। दिए गए आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने कांड संख्या 70/2024 के तहत मामला दर्ज करते हुए ग्राम जरीडीह दुम्मा जमुआ थाना क्षेत्र के निवासी विक्रम गोस्वामी पिता भरत गोस्वामी दुष्कर्मी आरोपी को देवघर जिला से गिरफ्तार करते हुए कोडरमा जेल भेज दिया। इस दौरान थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बक्शे नही जायेंगे।