Posts

Showing posts with the label Chandwara

सेवा भारती ने किया वैभव श्री मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन

Image
  सेवा भारती ने किया वैभव श्री मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन  सेवा भारती जैसा नाम वैसा काम : डॉ. नीरा यादव  झुमरी तिलैया : सेवा भारती के द्वारा कांको पंचायत भवन के समीप मैदान में वैभवश्री मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरा यादव,अमित यादव,जिप सदस्य महादेव राम,मुखिया श्यामदेव यादव,सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद वर्णवाल,प्रांतीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल,किरण देवी,जितेंद कुमार आदि ने दीप प्रज्वलन व पुष्पार्जन कर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा की विधायक व झारखंड सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने सम्मेलन को क्षेत्रीय भाषा मे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. नीरा यादव ने कहा कि सेवा भारती जैसा नाम वैसा काम है। इसके काम मे सेवा भावना छलकता है।उन्होंने सभी बहनों से कहा कि आप अपने काम को पूरा कर स्वावलंबन के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाए।उन्होंने सभी से संस्कार, समरसता का भाव अपने अंदर जागृत करने की अपील की।वहीं विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सेवा भारती का यह प्रयास काफ...

मदनगुंडी टोल प्लाजा एवं संघर्ष समिति में हुआ समझौता, धरना खत्म

Image
  मदनगुंडी  टोल प्लाजा एवं संघर्ष समिति में हुआ समझौता, धरना खत्म सद्दाम अंसारी चंदवारा मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति कोडरमा के द्वारा 6 जनवरी 2025 से मदनगुंडी टोल प्लाजा परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हुआ था। धरना में बरकट्ठा विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जानकी यादव, कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, हजारीबाग जिला परिषद के उपाध्यक्ष किशन यादव, कोडरमा जिला परिषद सदस्य केदार यादव, जिला परिषद सदस्य बरही कहीमुद्दीन अंसारी, प्रकाश रजक, कोडरमा जिला के सभी राष्ट्रीय वा क्षेत्रीय पार्टी के सभी पदाधिकारी धरना कार्यक्रम में भाग लिया।  दिनांक  11 जनवरी 2025 को टोल प्लाजा के कार्यालय में संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं टोल प्लाजा के प्रबंधक मैशअपुर आलम आंदोलन में प्रतिनियुक्ति डंडा अधिकारी संजय कुमार तथा उपाधीक्षक मुख्यालय रतीभान सिंह के उपस्थिति में शांतिपूर्ण वातावरण में समझौता हुआ।  जो इस प्रकार है, 1. JH 12 एवं JH 02 के निजी वाहन संपूर्ण कोडरमा जिला एवं बरही अनुमंडल के चौपारण, बरही, पदमा, बरकट्ठा तथा चलकुशा प्रखंड के सभी प्राइवेट वाहन को टोल ...