मदनगुंडी टोल प्लाजा एवं संघर्ष समिति में हुआ समझौता, धरना खत्म

 मदनगुंडी  टोल प्लाजा एवं संघर्ष समिति में हुआ समझौता, धरना खत्म




सद्दाम अंसारी

चंदवारा मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति कोडरमा के द्वारा 6 जनवरी 2025 से मदनगुंडी टोल प्लाजा परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हुआ था। धरना में बरकट्ठा विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जानकी यादव, कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, हजारीबाग जिला परिषद के उपाध्यक्ष किशन यादव, कोडरमा जिला परिषद सदस्य केदार यादव, जिला परिषद सदस्य बरही कहीमुद्दीन अंसारी, प्रकाश रजक, कोडरमा जिला के सभी राष्ट्रीय वा क्षेत्रीय पार्टी के सभी पदाधिकारी धरना कार्यक्रम में भाग लिया।  दिनांक  11 जनवरी 2025 को टोल प्लाजा के कार्यालय में संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं टोल प्लाजा के प्रबंधक मैशअपुर आलम आंदोलन में प्रतिनियुक्ति डंडा अधिकारी संजय कुमार तथा उपाधीक्षक मुख्यालय रतीभान सिंह के उपस्थिति में शांतिपूर्ण वातावरण में समझौता हुआ।  जो इस प्रकार है, 1. JH 12 एवं JH 02 के निजी वाहन संपूर्ण कोडरमा जिला एवं बरही अनुमंडल के चौपारण, बरही, पदमा, बरकट्ठा तथा चलकुशा प्रखंड के सभी प्राइवेट वाहन को टोल से फ्री किया गया यानी निशुल्क गाड़ी की आगमन होगी। 2. कोडरमा जिले के सभी व्यावसायिक वाहन को मात्र आधा टोल 50% का भुगतान करना पड़ेगा।  सभी को  अनुकूल आधार कार्ड एवं आरसी बुक दिखाना अनिवार्य होगा। दूसरे जिले या राज्य का रजिस्टर्ड गाड़ी है तो आधार कार्ड कोडरमा जिला एवं बरही अनुमंडल का  मुक्त रहेगा। 3. 5किलोमीटर की परिधि में टैंकर कैंपर सवारी गाड़ी सभी वेबसाइट वाहनों को कोई टोल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। 4. कोडरमा जिले के सभी स्कूली बस को कर मुक्त किया गया। 5.टोल प्लाजा में 75 गर्मियों की आवश्यकता है जिसमें 75% स्थानीय नौजवानों को प्राथमिकता दी जाएगी।6.यदि उक्त समझौता का पालन में प्रबंधक के द्वारा किसी तरह की चूक हुई तो पुनः संघर्ष समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने सारे आंदोलनकारी एवं क्रांतिकारी का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। मौके पर महादेव राम, अरविंद यादव, कृष्णा यादव, रोहित कुमार यादव,अज्जू सिंह, सुरेंद्र भाई मोदी, उमाशंकर अकेला यादव,जिला परिषद अध्यक्ष कोडरमा –रामधन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष कोडरमा–श्यामदेव यादव, जिला परिषद् सदस्य – केदार यादव, रवि शंकर यादव, मुंशी यादव,धीरज कुमार, मनोज सहाय पिंकू, अशोक सिंह, उदय द्विवेदी,धीरज यादव, मांगू सरदार, रामनाथ सिंह,रामचंद्र सिंह, प्रकाश आंबेडकर, गणेश यादव, टिंकू बर्नवाल, किशन यादव, रघुवीर यादव , प्रमोद बर्नवाल, महेंद्र यादव,  रामप्रसाद यादव,सुभाष यादव, राम कुमार,मनोज दास,मनोज रविदास , रामदेव यादव ,प्रमोद वर्मा, अरुण यादव ,अनिल यादव,महेश रजक, अरुण कुमार,  दौलत यादव,बिरेंद्र कुमार यादव, दिलीप यादव , मोती दस ,वरुण यादव मोहन कुमार, काली यादव, नवीन पांडेय,दीपक कुमार आदि अन्य सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी