Posts

Showing posts with the label चंदवारा

डी०वी०सी० विस्थापित संघर्ष समिति उरवां, का नौंवे दिन भी धरना जारी है – कृष्णा यादव

Image
  डी०वी०सी० विस्थापित संघर्ष समिति उरवां,  का नौंवे दिन भी  धरना जारी है – कृष्णा यादव  सद्दाम अंसारी चंदवारा विभिन्न मांगों के समर्थन में उरवां फॉर्म के बगल धरना स्थल पर नौंवे दिन (दिनांक 14फरवरी 2025) धरना जारी रहा नौंवे दिन के धरना के दौरान समाजसेवी सैयद अनवर  की अध्यक्षता में सभा की गई।  सभा में जिला परिषद सदस्य  महादेव राम , समिति के संयोजक कृष्ण यादव, उरवां पंचायत के मुखिया मनोज पासवान पूर्व मुखिया वीरेंद्र पासवान, मोती दास, अरुण कुशवाहा , मथुरा यादव , पंचायत समिति सदस्य रामविलास पासवान , वार्ड सदस्य मनोज राम , उप मुखिया प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, कैलाश पासवान, कैलाश यादव ,सरजू  यादव ने भी संबोधित किया अपने- अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि डी०वी०सी० प्रबंधन धरना में बैठे हुए प्रतिनिधियों से बात करने के लिए टालमटोल कर रहा है जबकि कड़ाके की ठंड चल रही है नौंवे दिन आंदोलन चल रहा है, धरना जारी है ।  जिला प्रशासन की तरफ से कोई प्रयास भी नहीं हो रहा है , ना ही डी०वी०सी० के तरफ से कोई प्रयास हो रहा है। यह दुर्भाग्य है  कि धरनार्थियों के मांग...

स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Image
  स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू  चंदवारा: प्रखण्ड अंतर्गत मदनगुंडी स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा पर मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति के तत्वाधान में स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सोमवार को  अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।कार्यक्रम की शुरुआत मदनगुंडी स्थित पेट्रोल पंप से पैदल मार्च करते हुवे लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते हुवे टोल प्लाजा पहुंची । बाद में भीड़ सभा में तब्दील हो गई। जहां स्थानीय लोगों के साथ - साथ,जनप्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित किया।कार्यक्रम के अध्यक्षता जिप सदस्य महादेव राम जबकि संचालन युवा नेता अरविंद यादव ने की।विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन  में जेएच 12 एवं जेएच 02 के स्थानीय लोगों के व्यवसायिक,स्कूल बस,कैम्पर,ट्रक एवं निजी कार जैसे विभिन्न वाहनों को टोल फ्री करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने  इससे पूर्व में कई बार टोल वसूली व स्थानीय लोगों टोल में रोजगार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन की है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती,तबतक  मदनगुंडी टोल प्लाजा...

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: हेलमेट और यातायात नियमों की महत्ता पर जोर

Image
  सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: हेलमेट और यातायात नियमों की महत्ता पर जोर प्रेम भारती  कोडरमा: 18 दिसंबर को चंदवारा रामेश्वर मोदी महादेव मोदी +2 उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की अगुवाई यातायात प्रभारी ओम प्रकाश ने की, जिनकी नेतृत्व शैली और प्रतिबद्धता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर जाकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान, पुलिस अधिकारियों ने पंपलेट वितरण किया और वाहनों में स्टिकर लगाकर लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के महत्व के बारे में बताया। यातायात प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होती हैं। यातायात प्रभारी ओम प्रकाश ने नागरिकों से अपील की कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। इस जागरूकता कार्यक्रम में एक प्रश्नोत...

मंदनगुंडी टोल प्लाजा में कोडरमा जिला JH12 एवं बरही विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फोर व्हीलर वाहन में छूट दिया जाए नहीं तो आंदोलन के लिए तैयार हैं ‌। कृष्ण यादव

Image
  मंदनगुंडी टोल प्लाजा में कोडरमा जिला JH12 एवं बरही विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फोर व्हीलर वाहन में छूट दिया जाए नहीं तो आंदोलन के लिए तैयार हैं ‌।  कृष्ण यादव    सद्दाम अंसारी आज कोडरमा जिला के चंदवारा प्रखंड के मंदनगुंडी टोल प्लाजा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बरही विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी कृष्ण यादव  ने किया एवं संचालन  उदय पंडित के द्वारा किया गया और सभी लोगों ने अपनी विचार को बारी-बारी से रखा सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि स्थानीयता को प्राथमिकता देना होगा कृष्ण यादव ने कहा की जो झारखंड सरकार का नियम है 75% स्थानीय को रोजगार देना होगा एवं कोडरमा जिला JH12 नंबर  सहित बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी फोर व्हीलर वाहन को टोल टैक्स में छूट देना होगा  पूर्व मुखिया वीरेंद्र पासवान ने कहा कि चंदवारा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी बड़े वाहनों को भी छूट देना होगा मुखिया श्री मनोज पासवान ने कहा कि उरवां से जो पानी टंकी गाड़ी पेरडे आता जाता है वह सभी को छूट देना होगा सैयद अनवर जी ने कहा कि हम सभी लोगों का बात नहीं माना जाएगा त...

भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

Image
  भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा वर्तमान विधायक पर लगाया गुटबाजी करने का आरोप  सद्दाम अंसारी चंदवारा/सैनिक स्कूल तिलैया डैम स्थित तिलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में भाजपा के रूष्ट कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक अमित कुमार यादव के कार्यशैली पर नाजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक पार्टी और संगठन को गर्त में मिला दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक अपने  खास लोगों को पार्टी में कई पद दे दिया है। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भाजपा से इस्तीफा दिया और कहा कि जिस पार्टी में मान सम्मान नहीं दिया जाता है उस पार्टी में रहना उचित नहीं। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा पत्र सार्वजनिक किया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है  कि जिस पार्टी के लोग कहते हैं कि संगठन सर्वोपरि है और विश्व कि सबसे बड़ी एवम् सबसे अच्छी संगठनात्मक ढांचे की पार्टी भाजपा है। उसी पार्टी में बहुत ...

फाइनल मैच आनंद क्लब पोकडंडा ने कोसमाडीह को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

Image
  फाइनल मैच आनंद क्लब पोकडंडा ने कोसमाडीह को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया खेल और खिलाड़ियों का विकास करना मेरी प्राथमिकता - कल्याणी  सद्दाम अंसारी चंदवारा प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह खेल मैदान में बजरंग कलर द्वारा आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आनंद क्लब पोकडंडा बनाम कोसमाडीह के बीच खेला गया। निर्धारित 30-30 मिनट के खेल में दोनों टीमें बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और बराबरी पर रही। अंत में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए पोकडंडा की टीम विजय हासिल कर किताब पर कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व इस फाइनल मैच का उद्घाटन पिपराडीह पंचायत के माननीय मुखिया कल्याणी देवी ने फीता काट कर किया। मौके पर बतौर अतिथि पूर्व मुखिया धीरज कुमार, पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव, पंसस रमेश यादव, कांको मुखिया श्यामदेव यादव, जेकेएलएम नेता रविशंकर यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद के पुत्र पंकज यादव, बलराम राणा आदि मौजूद थे। मौके पर आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कल्याणी देवी ने कहा कि पंचायत में फुटबॉल के विकास के लिए हर संभव मदद करती आ रही हूं। उन्होंने कहा कि पिपराडीह के खिलाड़ियों के ...

चंदवारा बीडीओ - सीओ द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ विधायक अकेला यादव बैठे धरना पर

Image
  चंदवारा बीडीओ - सीओ द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ  विधायक अकेला यादव बैठे धरना पर      सद्दाम अंसारी चंदवारा प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय के समीप शुक्रवार देर शाम बरही विधायक उमाशंकर अकेला  ने बीडीओ, सीओ के भ्रष्टाचार पर उनके के खिलाफ धरना दिया। मौके पर विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विधायक मद योजना में प्रखंड विकास पदाधिकारी लाभुक से अवैध वसूली करती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए प्रत्येक पंचायत में पंचायत स्तरीय खेल आयोजन के लिए 5 हजार की राशि दी गई थी। लेकिन अभी तक खेल का आयोजन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बीडीओ जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रणाम पत्र में भी अवैध वसुली करती है। दाखिल खारिज में अंचलाधिकारी की ओर से अवैध वसूली की जाती है। उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी की ओर से प्रत्येक पंचायत में वसूली के लिए दलाल रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब तक पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं होती है धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। मौके पर प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष अज्जु सिंह, कांग्रेस...

होमगार्ड पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा किया गया शुरू

Image
  होमगार्ड पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा किया गया शुरू प्रेम भारती   कोडरमा जिला अन्तर्गत 29 सितंबर 2024 को होमगार्ड पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू किया गया। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में दण्डाधिकारी , पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल  (महिला पुलिस बल सहित) की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके तहत कोडरमा थर्मल पावर प्लांट जाने वाली फोर लेन पर ट्रैक बनाया गया, जिसमें अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। उसके उपरांत दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों ने लंबी कूद, ऊंची कूद, गोल फेंक, शारीरिक माप  परीक्षा में हिस्सा लिया। इसके अलावे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए स्टैटिक कैमरे और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी। इसके साथ ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा परीक्षा स्थल का निरीक्षण किया और कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया। परीक्षा स्थल पर आये अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।...

बालू माफिया का आतंक, चंदवारा में हो रही अवैध बालू की ढुलाई

Image
  बालू माफिया का आतंक, चंदवारा में हो रही अवैध बालू की ढुलाई सद्दाम अंसारी  चंदवारा  इ न दिनों दामोदर नदी के विभिन्न बालू घाटों से खुले आम अवैध बालू की ढूलाई जोरों पर है। बालू माफिया बेहिचक दिनदहाड़े नदियों से बालू उठाकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दो से चार गुना अधिक रुपए लेकर बालू की सप्लाई कर रहे हैं। इस बीच कई प्रकार के खेल देखे जाते हैं मसलन बालू घाट से लेकर बालू डिलीवरी स्थल तक कई मोटरसाइकिल स्पाइ जगह-जगह पर पहुंचकर ट्रैक्टर ड्राइवर को रास्ता क्लियर होने की सूचना देते हैं। जिससे आसानी से ट्रैक्टर ड्राइवर तथा बालू माफिया अवैध बालू का कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच ट्रैक्टर का स्पीड क्षमता से तीन गुना अधिक होती है जिससे आम राहगीरों का सड़क पर चलना खतरों से खाली नहीं होती। अवैध बालू ढुलाई में संलिप्त सभी ट्रैक्टर चालक हेडफोन लगाए रहते हैं और कांफ्रेंस के जरिए स्पाई उन्हें सूचना देते हैं जिससे पीछे से आने वाले गाड़ियों का हॉर्न ट्रैक्टर ड्राइवर को सुनाएं नहीं दे पाता है और कई बार दुर्घटनाएं हो जा रही है। इसके बावजूद इन अवैध बालू ढूलाई करने वाले ट्रैक्टरों पर पूर्...