स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू

 स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू 







चंदवारा: प्रखण्ड अंतर्गत मदनगुंडी स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा पर मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति के तत्वाधान में स्थानीय वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सोमवार को  अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।कार्यक्रम की शुरुआत मदनगुंडी स्थित पेट्रोल पंप से पैदल मार्च करते हुवे लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते हुवे टोल प्लाजा पहुंची । बाद में भीड़ सभा में तब्दील हो गई। जहां स्थानीय लोगों के साथ - साथ,जनप्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित किया।कार्यक्रम के अध्यक्षता जिप सदस्य महादेव राम जबकि संचालन युवा नेता अरविंद यादव ने की।विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन  में जेएच 12 एवं जेएच 02 के स्थानीय लोगों के व्यवसायिक,स्कूल बस,कैम्पर,ट्रक एवं निजी कार जैसे विभिन्न वाहनों को टोल फ्री करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने  इससे पूर्व में कई बार टोल वसूली व स्थानीय लोगों टोल में रोजगार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन की है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती,तबतक  मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। आगे वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुवे नवादा, बिहार और मदनगुंडी स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा के बीच सड़क निर्माणाधीन है,बावजूद संबंधित विभाग ने 09 दिसम्बर,2024 ने टोल वसूलना शुरू कर दी। जबकि टोल वसूली से पहले रोड निर्माण का कार्य 

पूरा करना चाहिए। साथ ही केन्द्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दो टोल प्लाजा की दूरी 60 किमी मापदंड है।लेकिन हजारीबाग के नगवां स्थित टोल प्लाजा की दूरी 60 किमी से कम है। जो  टोल प्लाजा मापदंड के विरुद्ध है।बावजूद टोल वसूली किया जा रहा है।


अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे स्थानीय लोगों से पहले दिन जिला प्रशासन  के पदाधिकारी व टोल प्रबंधक ने नहीं किया कोई वार्तालाप


धरना पर बैठे बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने  अपने अंगरक्षक को टोल प्लाजा के प्रबंधक को वार्तालाप के लिए बुलाना चाहा,लेकिन टोल प्रबंधक ने विधायक से वार्तालाप करने तथा मिलने से साफ इनकार कर दिया। इससे विधायक ने अपने संबोधन में कड़ी शब्दों में निंदा की ।


इससे पूर्व में भी स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव के साथ जिले के  वरीय पदाधिकारी कोडरमा,एसडीओ रिया सिंह ने टोल वसूली के खिलाफ बात नहीं की। जिससे स्थानीय लोगों व पूर्व विधायक में रोष है।


मौके पर विधायक अमित यादव,पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव,जानकी यादव,पूर्व प्रमुख महेन्द्र यादव,समाजसेवी अशोक सिंह,कांग्रेस नेता अरुण साव,जिप सदस्य महादेव राम,मुखिया संघ के अध्यक्ष श्यामदेव यादव,प्रमुख मंजू देवी, युवा नेता अरविंद यादव,मनोज सहाय पिंकू, जेएलकेएम नेता रविशंकर यादव, प्रमुख राजकुमार यादव,धीरज कुमार,युवा नेता कृष्णा यादव,अज्जू सिंह,राजकुमार यादव,सुरेन्द्र भाई मोदी,रोहित यादव,प्रेम प्रकाश पासवान,राजू पासवान सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी