Posts

Showing posts with the label सतगावां

सतगावां में नीरा यादव का चौक चौराहा पर हुआ भव्य स्वागत

Image
  सतगावां में नीरा यादव का चौक चौराहा पर हुआ भव्य स्वागत  आप सभी के मिले स्नेह, प्यार और आशीर्वाद के कारण मैं इस मुकाम पर : डॉ नीरा यादव  राहुल कुमार  डॉ नीरा यादव के तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत के खुशी में बुधवार को सतगावां प्रखंड में स्वागत सह विजय यात्रा के दौरान जगह जगह पर चौक चौराहों पर लोगों द्वारा किया गया भव्य स्वागत सह अभिनंदन किया । विधायक नीरा यादव के सतगावां प्रवेश पर सबसे पहले खेरडा मोड़ पर जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी के नेतृत्व में ढोल बाजे और नगाड़े के साथ माला और बुके दे कर सम्मानित किया। फिर करचैता मोड़ पर मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ने स्वागत किया। उसके बाद सतगावां के खुट्टा में आयोजित जनसभा को विधायक ने संबोधित किया और कहा शुरुआती दौर से ही चुनाव में आपने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। फिर खूंटा से कलीडीह पचमौह ,राउतडीह समलडीह रामडीह गांगडीह, नासरगंज सिहास,,बासोडीह बाजार होते हुए पोखरडीहा तक विजय जुलूस पहुंचा। जगह जगह काफ़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष फुल माला लेकर जोरदार तरीके से विधायक का स्वागत किए। लोगों ने नीरा यादव जिंदाब...

बिज़ली विभाग के कर्मियों कि लापरवाही से धान कि ढेरी में लगे आग

Image
  बिज़ली विभाग के कर्मियों कि लापरवाही से धान कि ढेरी में लगे आग  सतगावां प्रखंड के पंचायत टेहरो के ग्राम टेहरो मे रंजन कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद यादव के खलिहान मे  बिजली कि तार से सॉटसर्किट से लग जाने से खलिहान में रखे बोझा में लगे आग  जिससे लगभग 20 कुंटल धान एवं 50 बोझा नेवारी जल गया यह घटना लगभग समय 11 बजे कि हैं जब कि आग लगाने पर धुवा हुआ तो ग्रामीणों ने देखा और हल्ला मचाते  ग्रामीणों ने बगल मे एक चल रहा था जो मोटर के पानी के सहयोग से आग को काबू मे लिया गया तब तक धान 20 कुंटल जल कर रख हो गया।

डायन बिसाही के आरोप लगाकर मारपीट करने व छीनतई करने का थाने में आवेदन देकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई

Image
   डायन बिसाही के आरोप लगाकर मारपीट करने व छीनतई करने का थाने में आवेदन देकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई  राहुल कुमार सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम सरबहना निवासी अनिता देवी पति विजय कुमार ने बुधवार को सतगावां थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन दी है उसने आवेदन के जरीए कहा कि दिनांक 17/112024को 7*30बजे अपने घर में काम कर रही थी उसी समय अचानक 1/अरुण प्रसाद यादव पिता भागी महतो 2/लीला देवी पति अरूण प्रसाद यादव 3/प्रीति कुमारी पिता अरुण प्रसाद यादव 4/सतीश कुमार पिता अरुण प्रसाद यादव सभी ग्राम सरबहना थाना सतगावां जिला कोडरमा निवासी मेरे घर पर आकर डायन बिसाही का आरोप लगाकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे जिससे वह बेहोश हो कर गिर गयी इसी बीच अरुण प्रसाद यादव की पत्नी लीला देवी ने मेरे गले की ताबीज और नाक का बेसर खोल कर ले ली । उसने लिखी  है कि उसका पति और बेटा कोलकाता में रहते हैं। अकेला पाकर ये लोग हमेशा डायन बिसाही का आरोप लगाकर तंग तबाह करते हैं।इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।।

भाजपा हटाओ झारखंड बचाओ तेजस्वी यादव

Image
  भाजपा हटाओ झारखंड बचाओ तेजस्वी यादव प्रेम भारती  सतगावां प्रखंड के ग्राम रामडीह के टोला रामशाला शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तेजस्वी यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड बचाओ भाजपा को भगावो, झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी तो हर माह महिलाओं को 2500रूपया मिलेगा। भाजपा को हराना है। भाजपा मुस्लिम विरोधी दल जिससे लोग परेशान हैं। महागठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा, भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 13तारीख को लालटेन के 3 नम्बर बटन दबाकर सुभाष यादव को कोडरमा विधानसभा सभा चुनाव जिताएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव ने किया।मंच संचालन उपेंद्र यादव ने की।जनसभा में मुकेश सहनी , सुभाष प्रसाद यादव के पत्नी ललिता देवी , संजय यादव ,पूर्व केंद्रीय मंत्री झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ,बिहार विधानसभा सदस्य सतीश दास, बिहार विधानसभा सदस्य मुन्ना यादव, प्रदेश सचिव कमलेश यादव ,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित यादव, जिला परिषद अध्यक्ष जिला अध्यक्ष र...

सतगावां में बाबूलाल मरांडी ने किया जन आशीर्वाद सभा को संबोधित, मौके पर रही केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अन्नपूर्णा देवी

Image
  सतगावां में बाबूलाल मरांडी ने किया जन आशीर्वाद सभा को संबोधित, मौके पर रही केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अन्नपूर्णा देवी  राहुल कुमार  सतगावां प्रखण्ड बासोडीह हटिया मैदान में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया । जनसभा कार्यक्रम के पुर्व ‌‌मंडल अध्यक्ष सतगावां बालमुकुंद सिंह के नेतृत्व में खुट्टा ग्राम से कलीडीह,हलकुशा,टेहरो,पचमौह,राउतडीह, बरियारडीह,समलडीह,बासोडीह,रामडीह, चांदडीह ,गांगडीह, नासरगंज ,होते सतगावां प्रखण्ड मैदान तक रोड शो किया गया सैकड़ों मोटरसाइकिल और दर्जनों चौपहिया वाहनों के साथ भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के साथ रोड शो में सामिल रही ।जन आशीर्वाद सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विशिष्ट अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी कोडरमा विधायक सह प्रत्याशी डॉ नीरा उपस्थित थीं। मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 13 नवम्वर को ईवीएम के एक नम्बर क...

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर अंचल अधिकारी के द्वारा किया गया जप्त

Image
  अवैध बालू लदा  ट्रैक्टर अंचल अधिकारी के द्वारा किया गया जप्त राहुल कुमार  सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई  सकरी नदी के समीप से सतगावां अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर मंगलवार की सुबह जप्त किया है। सतगावां थाना  प्रभारी विजय गुप्ता के द्वारा ट्रैक्टर को थाना लाया गया उचित कार्रवाई की जा रही है ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है कि सतगावां में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सकरी नदी के समलडीह , दुमदुमा, पोखरडीहा,मिरगंज यदि बालू घाटों में रात्रि में भी अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से की जा रही है ।जिसे देखने वाला कोई नहीं है ।अवैध कारोबार से बालू माफिया गदगद है । ग्रामीण बताते है कि अवैध बालू का उठाव कर प्रशासन के नाम पर ग्रामीणों से एक ट्रैक्टर पर 500 तक की वसूली करते हैं। और बालू को 2000से 2500 रूपये प्रति गाड़ी बेचा जाता हैं। 

युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा चिकित्सक द्वारा किए गए एफआईआर से आहत होकर मौत को लगाया गले

Image
  युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा चिकित्सक द्वारा किए गए एफआईआर से आहत होकर  मौत को  लगाया गले राहुल कुमार  सतगावां थाना क्षेत्र के शिवपुर ग्राम निवासी सुमंत कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष पिता अजय सिंह का शरीर बंद कमरे में पंखे से दुपट्टा में लटका पाया गया।बताया जाता है की युवक रात को साढ़े नौ बजे के करीब घर पर आया जिसके बाद अपने कमरे में गया और जब उसकी मां के द्वारा खाना खाने के बुलाया गया तो नही आया।वहीं कुछ समय उपरांत जब परिवार के लोग बुलाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला जिसके बाद दरवाजे को धक्का भी दिया गया बाबजूद दरवाजा नही खुला जिसके बाद परिवार वाले दरवाजा खोलने के बहुत प्रयास किया लेकिन नही खुला तो वही आसपास के लोग को बुलाया गया तो दरवाजा तोड़ा गया जिसके बाद देखा गया की युवक पंखे से लटका मिला।आनन फानन में परिवार और आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां ले गया जहां से तुरंत एंबुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा भेज दी गई जहां मौत की पुष्टि के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शिवपुर ग्राम के संकरी नदी स्थित मुक्तिधाम में संस्कार किया गया।वही...

सतगावां जंगली क्षेत्र में हरे पेड़ों को काट कर बनाया जाता है अवैध महुआ शराब

Image
  सतगावां जंगली क्षेत्र में हरे पेड़ों को काट कर बनाया जा रहा है अवैध महुआ शराब राहुल कुमार  सतगावां थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से वन विभाग सतगावां थाना के संरक्षण में पेड़ों की हो रही है कटाई। वन प्रक्षेत्र  पदाधिकारी थाना प्रभारी मुक दर्शक बन कर सब कुछ देख रहे है। इससे स्पष्ट है कि वन विभाग एवं सतगावां थाना को इससे मोटी रकम मिलती है। वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी  सतगावां के संरक्षण में वन क्षेत्र की बेस्क़ीमती लकड़ियां जला कर बनाई जा रही है शराब।सतगावां थाना क्षेत्र के दर्जनों महुआ शराब की भट्ठियां वन प्रक्षेत्र सतगावां में संचालित हैं। वन विभाग मौन है। सुत्रों से ज्ञात हुआ है कि वन विभाग को मोटी रकम मिलती है तो मौन होना लाजिमी है । प्रखंड के कटैया जंगल, कोठियार जंगल, राजाबर जंगल, गलवाती जंगल, मीरगंज जंगल, माधोपुर जंगल बिछवा कोला जंगल और बलथरवा जंगल  में कई दर्जन अबैध महुआ शराब की भट्ठियां खुले आम संचालित हैं और  वनों के पेड़ काट कर इन शराब की भट्ठियों में जला कर अबैध महुआ शराब बनाए जा रहे हैं तथा वन उजाड़े जा रहे हैं। सतगावां  वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी से इन...

लोन दिलाने के नाम पर दो युवकों ने 46 महिलाओं से ठगा लगभग 3 लाख रुपए

Image
  लोन दिलाने के नाम पर दो  युवकों ने 46 महिलाओं से ठगा लगभग 3 लाख रुपए  ठगी का शिकार होने वाली महिलाएं ठगी करने वाले दोनों युवक  प्रेम भारती  सतगावां दर्जनों महिलाएं हुई ठगी का शिकार सतगावां में फाइनेंस दिलवाने के नाम पर  46 महिलाओं से 6000 रुपया कर के  ठगी कर भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को सतगावां के दो गांव  कटैया पंचायत के  चुवां पहाड़ी,ग्राम  से 15 महिला,  मरचोय पंचायत के ग्राम पूर्णाडीह से 11 महिला और गिरिडीह जिला के गांवा प्रखंड से पस्नौर पंचायत ग्राम पसनौर से 20 महिलाओं से ठगी कर भाग गया। ठगी करने वाले युवकों ने अपना नाम मनोज कुमार पिता अरुण सिंह ग्राम महदी पोस्ट बड़कागांव थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग बताया एवं दूसरा युवक अपना नाम नसीम खान बताया यह युवक गांव-गांव घूम कर लोगों से ठगी करते आ रहे हैं । इसी दरमियान 4 अक्टूबर को गांवा प्रखंड के एक गांव पासनौर  से 20 महिलाओं को ठगी कर सतगावां के मरचोय पंचायत के ग्राम पूर्णाडीह से 11 महिलाओं से ठगी किया एवं सतगावां के दूसरा गांव कटिया पंचायत के चूंवा पहाड़ी गांव स...