सतगावां में बाबूलाल मरांडी ने किया जन आशीर्वाद सभा को संबोधित, मौके पर रही केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अन्नपूर्णा देवी

 सतगावां में बाबूलाल मरांडी ने किया जन आशीर्वाद सभा को संबोधित, मौके पर रही केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अन्नपूर्णा देवी 






राहुल कुमार 

सतगावां प्रखण्ड बासोडीह हटिया मैदान में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया । जनसभा कार्यक्रम के पुर्व ‌‌मंडल अध्यक्ष सतगावां बालमुकुंद सिंह के नेतृत्व में खुट्टा ग्राम से कलीडीह,हलकुशा,टेहरो,पचमौह,राउतडीह, बरियारडीह,समलडीह,बासोडीह,रामडीह, चांदडीह ,गांगडीह, नासरगंज ,होते सतगावां प्रखण्ड मैदान तक रोड शो किया गया सैकड़ों मोटरसाइकिल और दर्जनों चौपहिया वाहनों के साथ भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के साथ रोड शो में सामिल रही ।जन आशीर्वाद सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विशिष्ट अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी कोडरमा विधायक सह प्रत्याशी डॉ नीरा उपस्थित थीं। मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 13 नवम्वर को ईवीएम के एक नम्बर कमल फूल छाप पर बटन दबा कर मतदान कर डॉ नीरा यादव को इसलिए जीतना है कि आपके बेरोजगार बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाना है। बच्चे बच्चियों को अपने कोडरमा में उच्च शिक्षा मिले सतगावां वासियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े आप लोगों अच्छी सड़क और रेल सुविधा मिले ‌। क्यें कि इंडी गठबंधन की सरकार पांच वर्षों तक कुछ नहीं किया सिर्फ अपने परिवार के लिए लुटने का कार्य किया है भारतीय जनता पार्टी जो कहती उसे पुरा करतीं है। मौके पर कोडरमा सांसद सह महिला एवं बाल विकास  केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जिस प्रकार आप लोग लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किये उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में एक  एक मत देकर डॉ नीरा यादव को विजय बनावे ताकि डबल इंजन की सरकार बनाकर बचे हुए कार्यों को हमलोग पुरा करें । इस चुनाव में बिहार में कहीं जगह मिलने पर कोडरमा को अशांत कर लुटने के लिए एक प्रत्याशी आया है ऐसे माफिया से सावधान रहें एक प्रत्याशी निर्दलीय वोट काट कर बाहरी को जितना चाहती है। आप इनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने दें।सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ नीरा यादव ने कहा कि  आप के आशीर्वाद से सतगावां प्रखण्ड में सड़क पुल, पुलिया के डीग्री कालेज  इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज बनाने कार्य की हूं । पांच वर्षों तक इंडी गठबंधन की सरकार इस चालू नहीं दिया इस बार डबल इंजन की सरकार बनेगी और सभी कार्य पूरे किये जायेंगे।इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष महेश राय ,पुर्व मंडल अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद , सांसद प्रतिनिधि अनिल यादव जिला परिषद सदस्य नीतु कुमारी, भाजपा नेत्री जुहीदास गुप्ता, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, नरेश प्रसाद यादव,विधायक प्रतिनिधि धन्नजय यादव दूर्गा राय, कंचन कुमारी,व्यास कुमार, रामबचन कुमार बालमुकुंद सिंह आदि के नाम शामिल हैं अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया जबकि संचालन मनोज चौधरी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी