आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना
आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना
दुष्कर्म की घटना के खिलाफ सेविका सहायिकाओं का विरोध प्रदर्शन शनिवार को
कोडरमा - कोडरमा ध्वजाधारी पहाड़ के पिछे रोजाना की तरह आंगनबाड़ी कार्य से लौट रही डूमरियाटांड़ आंगनबाड़ी सेविका के साथ दिनदहाड़े जंगल की तरफ ले जाकर दुष्कर्म करने की घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए अपराधी को कठोर से कठोर सजा देने की मांग सीटू ने किया है। सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान और जिला सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर जब सरकारी सेवा देने वाली कामकाजी महिला के साथ बलात्कार हो जाता है, तो यह प्रशासन पर सवाल उठता है कि अपराधियों में कानून का डर नहीं है। पीड़ित आंगनबाड़ी सेविका शाम के 5 बजे ही कोडरमा थाना में अपने साथ हुए दुष्कर्म और मारपीट की घटना का आवेदन देती है। दोषी अपराधी की गिरफ्तारी भी घटना के दिन गुरूवार के रात्री में हो गई, लेकिन इस तरह की विभत्स घटना की त्वरित मेडिकल जांच के लिए अस्पताल न भेजकर दूसरे दिन का इंतजार करना, पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने इस शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी को फांसी देनी की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में और महिला सुरक्षा की मांग पर शनिवार को समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Comments
Post a Comment