राज इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

राज इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस अनेकता में एकता ही इस देश की शान है इसलिए तो मेरा भारत देश महान है प्रेम भारती कोडरमा न्यू कॉलोनी स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल, में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री रामलखन सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी देकर सम्मान देते हुए विद्यार्थियों ने निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश ग्रहण किया। विश्वबन्धुत्व की भावना को साकार करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल घोष ने कहा कि आज का छात्र देश का भावी कर्णधार है। आदर्श छात्र, आदर्श नागरिक बनकर अपने उत्तरदायित्व तथा कर्तव्य का निर्वहन उन्हें करना चाहिए। 2025 का गणतंत्र दिवस, गणतंत्र की आत्मा से रूबरू होने के लिए, संविधान की प्रस्तावना है। विश्वबन्धुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को प्रयत्न करना चाहिए। शिक्षा ही सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने का माध्यम है। शिक्षा के द्वारा ही संविधान की प्रस्तावना को साकार करके गणतंत्र दिवस के...