अवैध मवेशी वाहन सहित तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 अवैध  मवेशी वाहन सहित तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार







प्रेम भारती 

कोडरमा पुलिस अधीक्षक, को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पु०अ०नि० बबलु कुमार, थाना प्रभारी जयनगर के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा अवैध गौवंशीय पशु तस्करी के विरूध वाहन जाँच के क्रम में कोडरमा-जयनगर मुख्य मार्ग पर कोडरमा के तरफ से आ रही एक 407 वाहन संख्या JH10BY4315 को ग्राम- काट्ठाडीह पुल के पास रोक कर जाँच किया गया तो अवैध रूप से मवेशी का परिवाहन करते हुए उक्त वाहन से कुल 15 मवेशी (08 गाय, 04 बछड़ा एवं 03 बाछी) को बरामद किया गया साथ ही पशु के तस्करी को लेकर जा रहे तीन (03) अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जयनगर थाना काण्डा संख्या 224/24 धारा-317(5)/3(5) बी0एन0एस0, 11(1) (d) पशु कुरता अधिनियम एवं धारा 12 (1) (2) (3) झारखण्ड गोवसीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त –मोहन यादव, उम्र 28 वर्ष, पिता- बृज मोहन यादव, सा० ऋतुडीह सोनाटाँड खटाल, थाना- माराफारी, जिला- बोकारो। रमेश यादव, उम्र 56 वर्ष, पिता स्व० भगवान यादव, सा०- सेक्टर- 09 बड़ा खटाल नियर- बी०जी०एच० हॉस्पीटाल थाना- हरला, जिला- बोकारो। गौरख यादव, उम्र 50 वर्ष, पिता स्व० जगमोहन यादव, सा०- सेक्टर- 09 बड़ा खटाल नियर- बी०जी०एच० हॉस्पीटाल थाना- हरला, जिला- बोकारो। जप्त समाग्री –एक 407 वाहन संख्या JH10BY 4315, 15 मवेशी (08 गया, 04 बछड़ा एवं 03 बाछी ) छापामारी दल में शामिल अधिकारी पु०अ०नि० बबलु कुमार, थाना प्रभारी जयनगर, सशस्त्र बल, जयनगर थाना।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी