विकास कार्यों के बदले मैं मांग रही हूं आपसे वोट : डॉ नीरा यादव

 विकास कार्यों के बदले मैं मांग रही हूं आपसे वोट : डॉ नीरा यादव 




प्रेम भारती 

कोडरमा बुधवार को विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में अर्थात भाजपा के पक्ष में वोट करने का आशीर्वाद मांगा। जन संपर्क अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी देखी गई। नीरा यादव ने बंगाई काराखूंट बगड़ो बगरीडीह, धुआंडीह, मसमोहना, असनाबाद, कटाही, निमाडीह, कुंडीधनवार, बच्छेडीह, खरखार, धरगांव, फुलवरिया आदि क्षेत्रों का दौरा किया। ग्रामीणों ने नीरा यादव के कार्यों को सराहा और कुछ आवश्यक जनहित योजनाओं को जीत के बाद आगे कार्यकाल में प्राथमिकता के आधार पर उन्हें करने को कहा। छूटे आवश्यक जनहित कार्यों को उन्होंने करने का आश्वासन दिया। नीरा यादव द्वारा अनुशंसित पुल,पुलिया,कॉलेज, बड़े बड़े सड़कें, कोल्ड स्टोरेज को देखते हुए हर गांवों में एकतरफा समर्थन नीरा यादव के तरफ मिलते हुए देखा गया। जन संपर्क अभियान में डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, परमेश्वर यादव, संजीव यादव, नरेश ठाकुर, शिवलाल सिंह, प्रिंस सिंह,सुनील पंडित, कुलदीप राम, बैजनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, राजकुमार यादव, सौरभ कुमार, सचिन यादव, शिशिर सिंह, संजय प्रसाद, कारू सिंह, कैलाश यादव, अर्जुन यादव, सरयू दास, मुंशी पासवान, भीम ठाकुर, नकुल कुमार शर्मा, परमेश्वर शर्मा, निरंजन सिंह, होरिल राम, मनोज कुमार, भोला राम, प्रकाश यादव, शिवशंकर यादव, गंगाधर गोप, महेंद्र मोदी, किशोर यादव, शंकर सोनी, गोपाल यादव, अशोक यादव आदि सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी