कोडरमा विधानसभा से नीरा यादव ने तीसरी बार जीत दर्ज कर बनाया हैट्रिक
कोडरमा विधानसभा से नीरा यादव ने तीसरी बार जीत दर्ज कर बनाया हैट्रिक
प्रेम भारती
कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से डॉ नीरा यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव से 5815 वोट के अंतर से विजय हासिल की है। कोडरमा में त्रिकोणीय मुकाबला रहा जिसमें भाजपा नेत्री डॉ नीरा यादव, आरजेडी से सुभाष यादव और निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता में जबरदस्त टक्कर था। इस टक्कर में भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है, 2014 में राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी से जीत हासिल किए थे । 2019 में राजद प्रत्याशी अमिताभ चौधरी से जीत हासिल की थी, वही 2024 चुनाव में राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव से जीत हासिल की है। इस जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा जा रहा है, हर जगह कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में रैली निकाल रहे हैं, और भाजपा जय नीरा यादव जय, नरेंद्र मोदी जय के नारा लगा के पटाखे फोड़ रहे। देर रात तक कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के गांव शहरी क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला जाता रहा।
Comments
Post a Comment