संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को मिली +2 तक की मान्यता
संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को मिली +2 तक की मान्यता
प्रेम भारती
कोडरमा संस्कार इंटरनेशनल स्कूल लोहासिकर, बेकोबार को +2 तक की मान्यता CBSE Board New Delhi से मिल चुकी है। अब इस विद्यालय से बच्चे साईंस, आर्ट्स और कामर्स तीनों संकाय में 12th तक की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इसके लिए दिल्ली CBSE बोर्ड द्वारा गठित टीम के द्वारा स्कूल का इंस्पेक्शन दिनांक 28/10/2024 को हुआ था और दिनांक 08/11/2024 को ग्रान्ट लेटर सीबीएसई के द्वारा विद्यालय को दिया गया। विद्यालय के निदेशक डा० मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में नवल किशोर सिंह का आशीर्वाद एवं B.R. इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश सर का सहयोग तथा विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार, उप प्राचार्य अमित कुमार सिंह, मेनेजर अनिष कुमार, कम्प्यूटर शिक्षक एहशान तथा एकेडेमिक डायरेक्टर असम के प्रद्योत प्राण सैकिया (P.P.) के दिन-रात का मेहनत का ही परिणाम है कि विद्यालय इस मुकाम तक पहुंचा है। इसके साथ-साथ विद्यालय के गणित शिक्षक चंदन कुमार चौधरी, कंप्यूटर शिक्षक संजीव कुमार, S.S.T. शिक्षक पप्पू कुमार सिंह एवं संजीत कुमार, जूनियर शिक्षक सुमित कुमार मिश्रा (देवघर), योगेश कुमार सिंह, हिन्दी शिक्षक कृष्णा कुमार, विज्ञान के प्रदीप कुमार, जूनियर शिक्षक निशांत कुमार, जौली पाल, सोनी मैम, सलोनी मैम सहित सारे विद्यार्थियों का योगदान अविस्मरणीय रहा है। विद्यालय के उप निदेशक राजेश कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय के सारे शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं बच्चों का असीम योगदान इस मुकाम के साथ हमेशा याद किया जाएगा।
Comments
Post a Comment