बुजुर्ग मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से किया मतदान, लोकतंत्र की मजबूती में एक-एक मत महत्वपूर्ण
बुजुर्ग मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से किया मतदान, लोकतंत्र की मजबूती में एक-एक मत महत्वपूर्ण
मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
कोडरमा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त वृद्ध मतदाता (85+) एवं दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार होम वोटिंग कराया जा रहा है। इसी क्रम में सतगावां, मरकच्चो, कोडरमा व डोमचांच प्रखंड के 85 वर्ष की उम्र से अधिक और दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक) मतदाताओं के लिए होम वोटिंग के तहत पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया। होम वोटिंग हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों ने 85+ आयु वर्ग व दिव्यांग मतदाता जिन्होने होम वोटिंग का विकल्प चुना था उनके घर जाकर उत्साहवर्धन किया तथा लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने मत का प्रयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वरिष्ठ मतदाताओं ने खुशी जाहिर की । साथ ही। ही बुजुर्ग मतदाताओं के परिवारजनों को भी आगामी 13 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया । साथ ही अपील किया कि सभी मतदाता अपने परिवार समेत अपने दोस्तों, सगे-संबधियों को भी मतदान के लिए बूथ तक ले जाएं ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। 85 वर्ष की उम्र से अधिक और दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक) मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा 03 से 05 नवंबर तक (First Visit) तथा 09 नवंबर से 10 नवंबर (2nd Visit) के बीच मिलेगी। यह वोटिंग सुबह 9.30 बजे से शाम 05 बजे तक होगी ।
मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
मतदान कार्य में संलग्न पदाधिकारी व कर्मीगण के लिए अभियंत्रण महाविद्यालय बागीटा़ड कोडरमा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। होगी। यहाँ 06 पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया। मतदान कर्मियों ने मतदान कर खासा उत्साह देखने को मिला। मतदान कर्मियों के लिए 03 नवंबर से लेकर 05 नवंबर 2024 एवं 09 नवंबर से लेकर 12 नवंबर 2024 को सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक वोटिंग होगा।
Comments
Post a Comment