429 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, मतदान आज सुबह 7 बजे से

 429 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, मतदान 13 नवंबर सुबह 7 बजे से 




जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना







प्रेम भारती 

कोडरमा विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त कल 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलियां पार्टियां आज मंगलवार को कोडरमा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से अपने-अपने मतदान सामग्रियों के साथ आवंटित पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गईं।12 नवंबर को कुल 429 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  मेघा भारद्वाज, उप विकास आयुक्त  ऋतुराज, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी  रिया सिंह की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, जहां मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज डिस्पैच सेंटर पहुंचकर खुद सारी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग की और मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ चुनाव आयोग के गाइडलाइन से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी  मेघा भारद्वाज द्वारा पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित माहौल में त्रुटिरहित निर्वाचन संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, आपसी समन्वय रखते हुए एक-दूसरे की सुरक्षा, आपात स्थिति में निर्णय लिये जाने, ससमय मतदान कराने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित करें। इधर सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयडिया ने माइक्रो ऑब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि ससमय मतदान प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।


मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक


विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत मतदान 13 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में कुल 429 बूथ हैं, जहां सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 82 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 18 क्लस्टर बनाये गये हैं। 36 माईक्रोऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं। 


19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 5 हजार 318 मतदाता


19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल मतदाता 405318 हैं, जिसमें 205254 पुरुष और 200061 महिला मतदाता हैं और 3 अन्य मतदाता हैं। 3977 दिव्यांग और 7025 वरिष्ठ नागरिक (मतदाता) हैं। 429 मतदान केंद्र के लिए 474 पीठासीन पदाधिकारी, 474 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 570 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 484 तृतीय मतदान पदाधिकारी यानि कुल मतदान पदाधिकारी (सुरक्षित सहित) 2002 है। 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 429 मतदान केन्द्र पर उपयोग होने वाले 514 बीयू, 514 सीयू, 560 वीवीपैट  (सुरक्षित सहित) हैं। 


डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था


जिला प्रशासन कोडरमा की ओर से डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी। पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए उनके टेबल पर मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार के सामाग्री पहुंचाया गया।  


 मतदान कर्मियों में खासा उत्साह दिखा


मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने से पहले मतदान कर्मियों में खासा उत्साह दिखने को मिला। पहली बार चुनाव कराने जा रहे मतदान दल में काफी उत्साह देखा गया। वाहन पर सवार होते हुए मतदान कर्मियों ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को निभाने की जिम्मेदारी से हम उत्साहित हैं और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की बात कही। 


मौके पर डिस्पैच सेंटर में उप विकास आयुक्त  ऋतुराज, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता  पूनम कुजुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी  अविनाश पुरेंदु, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर,, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी  कैलाश राम, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर समेत अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी