लोन दिलाने के नाम पर दो युवकों ने 46 महिलाओं से ठगा लगभग 3 लाख रुपए
लोन दिलाने के नाम पर दो युवकों ने 46 महिलाओं से ठगा लगभग 3 लाख रुपए
ठगी करने वाले दोनों युवक
प्रेम भारती
सतगावां दर्जनों महिलाएं हुई ठगी का शिकार सतगावां में फाइनेंस दिलवाने के नाम पर 46 महिलाओं से 6000 रुपया कर के ठगी कर भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को सतगावां के दो गांव कटैया पंचायत के चुवां पहाड़ी,ग्राम से 15 महिला, मरचोय पंचायत के ग्राम पूर्णाडीह से 11 महिला और गिरिडीह जिला के गांवा प्रखंड से पस्नौर पंचायत ग्राम पसनौर से 20 महिलाओं से ठगी कर भाग गया। ठगी करने वाले युवकों ने अपना नाम मनोज कुमार पिता अरुण सिंह ग्राम महदी पोस्ट बड़कागांव थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग बताया एवं दूसरा युवक अपना नाम नसीम खान बताया यह युवक गांव-गांव घूम कर लोगों से ठगी करते आ रहे हैं । इसी दरमियान 4 अक्टूबर को गांवा प्रखंड के एक गांव पासनौर से 20 महिलाओं को ठगी कर सतगावां के मरचोय पंचायत के ग्राम पूर्णाडीह से 11 महिलाओं से ठगी किया एवं सतगावां के दूसरा गांव कटिया पंचायत के चूंवा पहाड़ी गांव से 15 महिलाओं से ठगी कर भाग गए ।तीनों गांव के महिलाओं को उन दोनों युवकों ने बताया कि आज ही शुक्रवार को कोडरमा में सभी को एक-एक लाख रुपया मिल जाएगा इसके लिए आप लोगों को आज ही कोडरमा में आना है, इतना कहने के बाद दोनों युवक अपनी बाइक जिसका नंबर jh02BF 4274 है इससे बैठकर वहां से भाग गए। दूसरी तरफ सभी महिलाएं जिन्होंने 6000 दिया था कोडरमा पहुंची और बताए गए नाम के बैंक को खोजने लगी पर इन्हें उस नाम का बैंक कोडरमा में नहीं मिला । परेशान होकर सभी महिलाएं पुलिस अधीक्षक कोडरमा पहुंचकर आवेदन दिया और गुहार लगाई की ठगी करने वालों को उचित दंड देते हुए हम सभी गरीब महिलाओं का ठगा गया पैसा वापस करवाया जाए।
Comments
Post a Comment