डायन बिसाही के आरोप लगाकर मारपीट करने व छीनतई करने का थाने में आवेदन देकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई
डायन बिसाही के आरोप लगाकर मारपीट करने व छीनतई करने का थाने में आवेदन देकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई
राहुल कुमार
सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम सरबहना निवासी अनिता देवी पति विजय कुमार ने बुधवार को सतगावां थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन दी है उसने आवेदन के जरीए कहा कि दिनांक 17/112024को 7*30बजे अपने घर में काम कर रही थी उसी समय अचानक 1/अरुण प्रसाद यादव पिता भागी महतो 2/लीला देवी पति अरूण प्रसाद यादव 3/प्रीति कुमारी पिता अरुण प्रसाद यादव 4/सतीश कुमार पिता अरुण प्रसाद यादव सभी ग्राम सरबहना थाना सतगावां जिला कोडरमा निवासी मेरे घर पर आकर डायन बिसाही का आरोप लगाकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे जिससे वह बेहोश हो कर गिर गयी इसी बीच अरुण प्रसाद यादव की पत्नी लीला देवी ने मेरे गले की ताबीज और नाक का बेसर खोल कर ले ली । उसने लिखी है कि उसका पति और बेटा कोलकाता में रहते हैं। अकेला पाकर ये लोग हमेशा डायन बिसाही का आरोप लगाकर तंग तबाह करते हैं।इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।।
Comments
Post a Comment