बिज़ली विभाग के कर्मियों कि लापरवाही से धान कि ढेरी में लगे आग

 बिज़ली विभाग के कर्मियों कि लापरवाही से धान कि ढेरी में लगे आग 



सतगावां प्रखंड के पंचायत टेहरो के ग्राम टेहरो मे रंजन कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद यादव के खलिहान मे  बिजली कि तार से सॉटसर्किट से लग जाने से खलिहान में रखे बोझा में लगे आग  जिससे लगभग 20 कुंटल धान एवं 50 बोझा नेवारी जल गया यह घटना लगभग समय 11 बजे कि हैं जब कि आग लगाने पर धुवा हुआ तो ग्रामीणों ने देखा और हल्ला मचाते  ग्रामीणों ने बगल मे एक चल रहा था जो मोटर के पानी के सहयोग से आग को काबू मे लिया गया तब तक धान 20 कुंटल जल कर रख हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी