सतगावां जंगली क्षेत्र में हरे पेड़ों को काट कर बनाया जाता है अवैध महुआ शराब

 सतगावां जंगली क्षेत्र में हरे पेड़ों को काट कर बनाया जा रहा है अवैध महुआ शराब







राहुल कुमार 

सतगावां थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से वन विभाग सतगावां थाना के संरक्षण में पेड़ों की हो रही है कटाई। वन प्रक्षेत्र  पदाधिकारी थाना प्रभारी मुक दर्शक बन कर सब कुछ देख रहे है। इससे स्पष्ट है कि वन विभाग एवं सतगावां थाना को इससे मोटी रकम मिलती है। वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी  सतगावां के संरक्षण में वन क्षेत्र की बेस्क़ीमती लकड़ियां जला कर बनाई जा रही है शराब।सतगावां थाना क्षेत्र के दर्जनों महुआ शराब की भट्ठियां वन प्रक्षेत्र सतगावां में संचालित हैं। वन विभाग मौन है। सुत्रों से ज्ञात हुआ है कि वन विभाग को मोटी रकम मिलती है तो मौन होना लाजिमी है । प्रखंड के कटैया जंगल, कोठियार जंगल, राजाबर जंगल, गलवाती जंगल, मीरगंज जंगल, माधोपुर जंगल बिछवा कोला जंगल और बलथरवा जंगल  में कई दर्जन अबैध महुआ शराब की भट्ठियां खुले आम संचालित हैं और  वनों के पेड़ काट कर इन शराब की भट्ठियों में जला कर अबैध महुआ शराब बनाए जा रहे हैं तथा वन उजाड़े जा रहे हैं। सतगावां  वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी से इन शराब भट्ठी संचचलकों  का सांठ गांठ के कारण जंगलों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। एक ओर केन्द्र और राज्य सरकारों के द्वारा पेड़ लगाने की मुहिम चलाई जा रही हैं।  दूसरी ओर एक वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सतगावां  के मिलीभगत से प्रतिदिन जंगल के बेस कीमती पेड़ो को काटे जा रहे हैं । उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य बिहार में शराब बंदी के कारण सतगावां प्रखण्ड के विभिन्न जंगलों में अवैध महुआ शराब की भट्ठियां चला कर महुआ शराब बनाकर बिहार राज्य के गोविन्दपुर, अकबरपुर, रजौली कौआकोल रोह व अन्य थाना क्षेत्रों में लाखों लीटर महुआ शराब बनाकर भेजे जाते हैं। सतगावां थाना पुलिस कई बार  जंगल क्षेत्र में  छापा मारकर कुछ महुआ शराब बनाने वाली भट्ठियां को ध्वस्त भी किया है, लेकिन शराब बनाने वाले कभी  पकड़े नहीं गये क्योंकि शराब बनाने वाले को वन कर्मियों के द्वारा सुचना मिल जाती है और वे मौके पर फरार हो जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी