युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा चिकित्सक द्वारा किए गए एफआईआर से आहत होकर मौत को लगाया गले

 युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा चिकित्सक द्वारा किए गए एफआईआर से आहत होकर  मौत को  लगाया गले




राहुल कुमार 

सतगावां थाना क्षेत्र के शिवपुर ग्राम निवासी सुमंत कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष पिता अजय सिंह का शरीर बंद कमरे में पंखे से दुपट्टा में लटका पाया गया।बताया जाता है की युवक रात को साढ़े नौ बजे के करीब घर पर आया जिसके बाद अपने कमरे में गया और जब उसकी मां के द्वारा खाना खाने के बुलाया गया तो नही आया।वहीं कुछ समय उपरांत जब परिवार के लोग बुलाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला जिसके बाद दरवाजे को धक्का भी दिया गया बाबजूद दरवाजा नही खुला जिसके बाद परिवार वाले दरवाजा खोलने के बहुत प्रयास किया लेकिन नही खुला तो वही आसपास के लोग को बुलाया गया तो दरवाजा तोड़ा गया जिसके बाद देखा गया की युवक पंखे से लटका मिला।आनन फानन में परिवार और आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां ले गया जहां से तुरंत एंबुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा भेज दी गई जहां मौत की पुष्टि के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शिवपुर ग्राम के संकरी नदी स्थित मुक्तिधाम में संस्कार किया गया।वहीं कोडरमा में युवक के पास से ही एक सोसाइट लेटर प्राप्त हुआ जिसमे लिखा है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां के चिकित्सक सत्यनारायण भकत और प्रियांशु वर्णवाल के द्वारा मानसिक पड़ताड़ना से आहत होकर मैं आत्म हत्या कर रहा हूं। प्राप्त सूचना के अनुसार कुछ दिन पहले युवक सुमंत कुमार सिंह की तबियत खराब हुई थी जो अपना ईलाज हेतु हॉस्पिटल गया जहां दोनो चिकित्सक और युवक की बीच बहस हुई जिसके बाद सतगावां थाना में चिकित्सक के द्वारा आवेदन दिया गया और बताया जाता है की तभी से मृतक मानसिक रूप से आहत था ।मृतक सुमंत चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।एक भाई और दो बहनों को शादी हो चुकी है जबकि सुमंत सिंह की शादी दिसंबर माह में ही होने वाली थी।मृतक की मां पड़ोसी राज्य बिहार में सरकारी विद्यालय की शिक्षिका है जबकि इनके पिता आर्मी से सेवानिवृति के बाद भारतीय जीवन बीमा में कार्यरत थे ।घटना के बाद परिवार वालों रोना थम नही रहा वहीं इस घटना के बाद पूरा गांव और प्रखंड वासी स्तब्ध हैं पूरे गांव में सुनने के बाद जैसे चारो तरफ मातम ही मातम है वहीं प्रखंड के लोगो को भी जानकारी मिलने के बाद तांता लगा हुआ है।शोक व्यक्त करने वालो में बजरंग दल के अध्यक्ष बंटी यादव, मरचोई मुखिया उत्तम सिंह,पूर्व मुखिया धीरज सिंह, तारणी सिंह,सुरेंद्र सिंह,विमल सिंह,चुन्नू सिंह,राहुल सिंह,पंकज सिंह,नीतीश कुमार,राजेश रंजन,प्रणव मुरारी,रंजन सिंह,दीपेश अग्रवाल,रंजन सिंह,पंकज गुप्ता,शशि सिंह,अभय कुमार,मुकेश सिंह,अरविंद सिंह,प्रवीण सिंह,रोहित दुबे,विनय वैध,कन्हैया कुमार,प्रवीण कुमार,धर्मेंद्र कुमार आदि थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी