अवैध बालू लदा ट्रैक्टर अंचल अधिकारी के द्वारा किया गया जप्त

 अवैध बालू लदा  ट्रैक्टर अंचल अधिकारी के द्वारा किया गया जप्त



राहुल कुमार

 सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई  सकरी नदी के समीप से सतगावां अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर मंगलवार की सुबह जप्त किया है। सतगावां थाना  प्रभारी विजय गुप्ता के द्वारा ट्रैक्टर को थाना लाया गया उचित कार्रवाई की जा रही है ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है कि सतगावां में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सकरी नदी के समलडीह , दुमदुमा, पोखरडीहा,मिरगंज यदि बालू घाटों में रात्रि में भी अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से की जा रही है ।जिसे देखने वाला कोई नहीं है ।अवैध कारोबार से बालू माफिया गदगद है । ग्रामीण बताते है कि अवैध बालू का उठाव कर प्रशासन के नाम पर ग्रामीणों से एक ट्रैक्टर पर 500 तक की वसूली करते हैं। और बालू को 2000से 2500 रूपये प्रति गाड़ी बेचा जाता हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी