बालू माफिया का आतंक, चंदवारा में हो रही अवैध बालू की ढुलाई
बालू माफिया का आतंक, चंदवारा में हो रही अवैध बालू की ढुलाई
सद्दाम अंसारी
चंदवारा इन दिनों दामोदर नदी के विभिन्न बालू घाटों से खुले आम अवैध बालू की ढूलाई जोरों पर है। बालू माफिया बेहिचक दिनदहाड़े नदियों से बालू उठाकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दो से चार गुना अधिक रुपए लेकर बालू की सप्लाई कर रहे हैं। इस बीच कई प्रकार के खेल देखे जाते हैं मसलन बालू घाट से लेकर बालू डिलीवरी स्थल तक कई मोटरसाइकिल स्पाइ जगह-जगह पर पहुंचकर ट्रैक्टर ड्राइवर को रास्ता क्लियर होने की सूचना देते हैं। जिससे आसानी से ट्रैक्टर ड्राइवर तथा बालू माफिया अवैध बालू का कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच ट्रैक्टर का स्पीड क्षमता से तीन गुना अधिक होती है जिससे आम राहगीरों का सड़क पर चलना खतरों से खाली नहीं होती। अवैध बालू ढुलाई में संलिप्त सभी ट्रैक्टर चालक हेडफोन लगाए रहते हैं और कांफ्रेंस के जरिए स्पाई उन्हें सूचना देते हैं जिससे पीछे से आने वाले गाड़ियों का हॉर्न ट्रैक्टर ड्राइवर को सुनाएं नहीं दे पाता है और कई बार दुर्घटनाएं हो जा रही है। इसके बावजूद इन अवैध बालू ढूलाई करने वाले ट्रैक्टरों पर पूर्ण रूप से शिकंजा नहीं कसा जा सका है। शनिवार को रांची पटना रोड चंदवारा पुराना थाना के निकट अवैध बालू लोड ट्रैक्टर पलट गया बताया जा रहा है कि पुलिस के डर से तेज गति से भागने के क्रम में ट्रैक्टर संख्या जेएच12एम 8327 पलट गई। जिससे सड़क किनारे खड़े कई लोग बाल बाल बच गए। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रखंड प्रशासन इन अवैध बालू माफिया के खिलाफ किस प्रकार का एक्शन लेते हैं या फिर इन्हें और आजादी दे देते हैं।
Comments
Post a Comment