फाइनल मैच आनंद क्लब पोकडंडा ने कोसमाडीह को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

 फाइनल मैच आनंद क्लब पोकडंडा ने कोसमाडीह को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया



खेल और खिलाड़ियों का विकास करना मेरी प्राथमिकता - कल्याणी



 सद्दाम अंसारी

चंदवारा प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह खेल मैदान में बजरंग कलर द्वारा आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आनंद क्लब पोकडंडा बनाम कोसमाडीह के बीच खेला गया। निर्धारित 30-30 मिनट के खेल में दोनों टीमें बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और बराबरी पर रही। अंत में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए पोकडंडा की टीम विजय हासिल कर किताब पर कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व इस फाइनल मैच का उद्घाटन पिपराडीह पंचायत के माननीय मुखिया कल्याणी देवी ने फीता काट कर किया। मौके पर बतौर अतिथि पूर्व मुखिया धीरज कुमार, पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव, पंसस रमेश यादव, कांको मुखिया श्यामदेव यादव, जेकेएलएम नेता रविशंकर यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद के पुत्र पंकज यादव, बलराम राणा आदि मौजूद थे। मौके पर आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कल्याणी देवी ने कहा कि पंचायत में फुटबॉल के विकास के लिए हर संभव मदद करती आ रही हूं। उन्होंने कहा कि पिपराडीह के खिलाड़ियों के मांग पर खेल मैदान में आरसीसी बेंच लगवा है। मौके पर सतीश राणा, राजकुमार यादव, संतोष यादव, बिनोद यादव, सद्दाम अंसारी, किशोर यादव, किशोर दास, महेश राणा, पंकज यादव, रामचंद्र यादव, राहुल राणा सिकंदर यादव सहित बजरंग क्लब के सदस्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी