डी०वी०सी० विस्थापित संघर्ष समिति उरवां, का नौंवे दिन भी धरना जारी है – कृष्णा यादव

 डी०वी०सी० विस्थापित संघर्ष समिति उरवां,  का नौंवे दिन भी  धरना जारी है – कृष्णा यादव 



सद्दाम अंसारी

चंदवारा विभिन्न मांगों के समर्थन में उरवां फॉर्म के बगल धरना स्थल पर नौंवे दिन (दिनांक 14फरवरी 2025) धरना जारी रहा नौंवे दिन के धरना के दौरान समाजसेवी सैयद अनवर  की अध्यक्षता में सभा की गई। 

सभा में जिला परिषद सदस्य  महादेव राम , समिति के संयोजक कृष्ण यादव, उरवां पंचायत के मुखिया मनोज पासवान पूर्व मुखिया वीरेंद्र पासवान, मोती दास, अरुण कुशवाहा , मथुरा यादव , पंचायत समिति सदस्य रामविलास पासवान , वार्ड सदस्य मनोज राम , उप मुखिया प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, कैलाश पासवान, कैलाश यादव ,सरजू  यादव ने भी संबोधित किया अपने- अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि डी०वी०सी० प्रबंधन धरना में बैठे हुए प्रतिनिधियों से बात करने के लिए टालमटोल कर रहा है जबकि कड़ाके की ठंड चल रही है नौंवे दिन आंदोलन चल रहा है, धरना जारी है ।  जिला प्रशासन की तरफ से कोई प्रयास भी नहीं हो रहा है , ना ही डी०वी०सी० के तरफ से कोई प्रयास हो रहा है। यह दुर्भाग्य है  कि धरनार्थियों के मांग है कि अभिलंब बात करके मांगे पूरी की जाए हैं। सावधानीपूर्वक  विचार किया जाए और आंदोलन को समाप्त किया जाए। धरना के आंदोलन में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे आंदोलन तेज होता जा रहा है।

1950 से डी०वी०सी० उरवां, कोटवारडीह, जामुखांडी गांव के साथ छल कर रही है। ग्रामीणों का मांग इस प्रकार है ..... डी० वी० सी के द्वारा दिये गये जमीन का रसीद निर्गत किया जाय। डी० वी० सी० डैम में मछुआरे एवं केज उत्पादकों को समुचित वित्तीय व्यवस्था किया जाय। डी० वी० सी० के द्वारा प्रभावित गाँव में नि:शुल्क पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा , सिंचाई की समुचित व्यवस्था किया जाए। डी०बी०सी० के द्वारा विस्थापित रैयत को बकाया मुआवजा एवं जमीन का पर्चा दिया जाय। झारखंड सरकार के नियमानुसार 75% स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए। डी० वी० सी० फॉर्म, पूर्व के अंदर खेल मैदान एवं हेल्थ केयर का निर्माण किया जाय। डी० वी० सी० के द्वारा उरवां पंचायत मैं 100 बेड का अस्पताल का निर्माण किया जाय। डी० वी० सी० फार्म के पश्चिम N H से D V C जलाशय तक आम जनों के लिए आने जाने का 25 फीट का सड़क निर्माण करवाया जाय।धरना में सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी