लीड्स की मदद से युवाओं को मिला जीवन कौशल का प्रशिक्षण
लीड्स की मदद से युवाओं को मिला जीवन कौशल का प्रशिक्षण
प्रेम भारती
कोडरमा :मेघातरी पंचायत भवन में खरकोटा पंचायत और मेघातरी पंचायत के युवाओं को लिंग आधारित जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। लीड्स ने यह कार्यक्रम के लिए खरकोटा, ढेबुआडीह, कोडरमा नगर पंचायत के डुमरियाटांड़, फुलवरिया, मेघा तेरी पंचायत के कुशाहना, करहरिया, विशुनीटिकर, एकतरवा, रिजर्व फॉरेस्ट, ताराघाटी तथा खलगथंबी के युवाओं को आमंत्रित किया। इन युवाओं को जीवन कौशल की बारीकियों पर प्रशिक्षण प्रदान की गई। प्रशिक्षण के लिए लीड्स की ओर से मनीष कुमार ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। इन्होंने बताया कि युवा हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है। अगर हमें समाज को बेहतर बनाना है तो युवाओं को बेहतर बनाना होगा। युवा अपने लक्ष्य से ना भटके, समय का सदुपयोग करें, अनुशासन में रहे तो उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। समाज में हो रहे तनाव के बारे में भी युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया। उन्हें बताया गया कि वे सामाजिक और मानसिक तनाव में अपने आप को कैसे बेहतर रख सकते हैं। लीड्स के कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हम लीड्स की ओर से चाहते हैं कि युवा अपने जीवन में बेहतर करें इसके लिए उन्हें नशाखोरी दूर रहना होगा, युवाओं को पैसा कमाने से ज्यादा हुनर सीखने में ध्यान देना होगा, समय का पालन और प्रबंधन करना होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में लीड्स के जुली कुमारी, दीपक कुमार, रेखा देवी और नेहा देवी का अहम योगदान रहा।
Comments
Post a Comment