झारखंड में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास का कार्य हिमांता विश्व शर्मा

 झारखंड में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास का कार्य हिमांता विश्व शर्मा 




प्रेम भारती 

झुमरी तिलैया झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को भाजपा के झारखंड से चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता  विश्व शर्मा ने कहा कि झारखंड कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और डबल इंजन की सरकार आने के बाद झारखंड का विकास बहुत तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है ।झारखंड में वर्तमान झामुमो की सरकार खाली झोला बांटने का कार्य करती है ।लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार झोला भरने का कार्य कर रही है ।नरेंद्र मोदी ने जो विकास की गाथा लिखी है वह भुलाई नहीं जा सकती। दीपावली पर देशवासियों को उन्होंने जो तोहफा दिया है वह अपने आप में अद्वितीय है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही महिलाओं को₹2100 महीना गोगो दीदी योजना के तहत दी जाएगी। कटाक्ष करते हुए कहां की वर्तमान में मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन एक दूसरे की ने बढ़ाई कर रहे हैं ।यह एक फिल्म की तरह बना हुआ है ।उनके द्वारा राज्य में महिलाओं को मईया योजना के तहत ₹1000 उपलब्ध कराया जा रहा है जो एक माह के बाद खाते में नहीं पहुंचा है और इसी प्रकार वृद्धा पेंशन दो-तीन माह से बंद है।और बहू और सास में विवाद हो जा रहा है ऐसे में राज्य में युवाओं को रोजगार स्वास्थ्य उद्योग जैसे मामले में डबल इंजन की सरकार राज्य में नई ऊर्जा का संचार करेंगी। उन्होंने मतदाताओं से 13 नवंबर को कमल फूल एक नंबर पर बटन दबाकर कोडरमा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव को भारी मतों से विजय बनाएं। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड का गठन भाजपा की सरकार के द्वारा किया गया। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में 2000 में नई विकास की गाथा लिखी गई और कई विकास के कार्य किए गए किधर वर्तमान प्रत्याशी नीरा यादव को तीसरी बार हैट्रिक लगाकर उन्हें फिर से एक बार आशीर्वाद दे। विधायक नीरा यादव ने आज से 10 वर्ष पूर्व जब राज्य राज्य शिक्षा मंत्री थी। रघुवर सरकार के कार्यकाल में कोडरमा में शिक्षा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई और महिला डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज ,कर्मा मेडिकल कॉलेज एवं पीजी कि  पढ़ाई  भी शुरू की गई। ऐसे में आपका आशीर्वाद अपेक्षित है ।जिला अध्यक्ष  ने कहा कि कोडरमा में आगामी विधानसभा चुनाव में विकास की एक और गाथा लिखने के लिए तैयार है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी तथा संचालन विजय यादव ने किया। भाजपा की सदस्यता महेंद्र यादव, विशाल भदानी अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा ,कोडरमा विधानसभा प्रभारी अंबिका सिंह, रामचंद्र सिंह, रवि मोदी ,वीरेंद्र सिंह, राजकुमार यादव , गोपाल गुतुल, अरशद खान, सतनारायण यादव, रमेश हर्षधर मानिकचंद सेठ ,सुनील यादव, विरेन्द्र सिंह,चंद्रशेखर जोशी,दिनेश सिंह, मुकेश कुमार, सुरेंद्र यादव, महेश वर्मा, शशि भूषण प्रसाद, हरि पंडित, वासुदेव यादव, कैलाश यादव, वीरेंद्र मेहता, शंभू सिंह, प्रभाकर लाल रावत, देवनारायण मोदी, राजेश सिंह प्रियांशु कुमार श्रेयांश जोशी, प्रोफेसर राजेश सिंह, दिनेश्वर प्रसाद, विकास कुमार,धीरज जोशी, पारिजात सिंह ,आदि हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी