सर्वर डाउन रहने के कारण ई केवाइसी करवाने के लिए कार्ड धारियों को हो रही है भारी परेशानी

 सर्वर डाउन रहने के कारण ई केवाइसी करवाने के लिए कार्ड धारियों  को हो रही है भारी परेशानी



Maheshwari prasad 

मरकच्चो प्रखंड के कई राशन कार्डधारी इन दिनों जन वितरण प्रणाली दुकान में इ-केवाइसी कराने को लेकर परेशान है। सर्वर डाउन रहने के कारण यह परेशानी बनी है। लाभुकों को दोहरी मार पड़ रही है। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 31 दिसंबर तक जविप की दुकान पर जाकर निःशुल्क इ-केवाइसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद से प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकान पर कार्डधारियों की भीड़ लगी रहती है। सर्वर नहीं रहने के कारण लोग परेशान हो रहे है।यंहा तक कि राशन वितरण करने भी परेशानी हो रही है। कई लाभुक दिन-दिन भर जन वितरण  प्रणाली दुकान पर बैठ कर सर्वर ठीक होने की बाट जोहते रहते है। अंतत: बैरन घर लौट रहे है। रविवार को दक्षिणी पंचायत के कार्डधारी पप्पु तिवारी, सीताराम तिवारी, सुजीत यादव, दुलारी देवी ,तमन्ना खातून, गीता देवी, रियाउल शाह, सैरुन खातुन समेत अन्य कार्ड धारकों ने बताया कि ई-केवाईसी के लिए सुबह 8 बजे से खेती-बाड़ी समेत अन्य काम छोड़कर डीलर के पास आते है, पर दुकानदार सर्वर नहीं रहने की बात कहते है। पुरे दिन इंतजार कर लोग बैरन घर लौट रहे है। हमारी खेती-बारी, घर के अन्य काम भी प्रभावित हो रहे है। लोगों ने बताया कि कभी-कभार सर्वर आता भी है तो बुजूर्ग, वृद्धों व छोटे छोटे बच्चों का फिंगर मैच नहीं कर पा रहा है। साथ ही बाहर में काम करने वाले प्रवासी मजदूर ई के वाई सी कराने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास समेत अन्य शहरों से घर आ रहे हैं। लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण वे कई दिनों तक फंस कर रह जा रहे हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। वहीं प्रखण्ड के कई डीलरों ने बताया कि सरवर डाउन रहने के कारण राशन वितरण व ई के वाई सी करने ।के काफी परेशानी हो रही है। कार्डधारियों ने उपायुक्त कोडरमा से फिंगर की जगह आईरिस के माध्यम से ई-केवाईसी कराने, हर पंचायत सचिवालय में आधार सेंटर खोलने व ई-केवाईसी का समय बढ़ाने की मांग की है। प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लक्ष्मीकांत लोहरा ने इस संबंध में कहा कि प्रखंड के सभी 86 जन वितरन प्रनाली दुकान से यह शिकायत मिल रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी से आइरिस से केवाइसी की मांग की गयी है। जल्द ही समस्या दूर कर ली जायेगी

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी