कुवां में मिला वृद्ध का शव

 कुवां में मिला वृद्ध का शव 



Maheshwari prasad 

मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत पंचायत मरकच्चो मध्य के दरगाह मोहल्ला के पूरब कुवे में रविवार को शव मिला । जानकारी हो कि मसोमत गौरवा पति स्वर्गीय हीरा दास ग्राम पोस्ट थाना मरकच्चो रविदास मोहल्ला एक दिन पहले 4 जनवरी को दोपहर में धर से निकली उसके बाद शाम तक धर वापस नहीं आई इसके बाद धर नहीं पहुंचने पर धर वाले ने खोज बिन करने लगे नहीं मिलने पर इसकी सूचना मरकच्चो थाना में दी।इसके बाद रविवार के सुबह करीब 11 बजे रविदास मोहल्ला से करीब आधा किलो मीटर उत्तर कुंवे में ग्रामीणों ने शव को तैरते देखा इसकी सूचना मरकच्चो थाना को दिया गया। वहीं ए एस आई बी आर प्रसाद एस आई अभिमन्यु कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया मृतिका की तीन पुत्री है  तीनों पुत्री ससुराल में रहती है वहीं परिजनों का तो रो कर बुरा हाल था।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी