जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव ने अपने आवास में पूस पूर्णिमा के अवसर पर मनाया चूड़ा दही कार्यक्रम
जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव ने अपने आवास में पूस पूर्णिमा के अवसर पर मनाया चूड़ा दही कार्यक्रम
प्रेम भारती
झुमरी तिलैया लाराबाद जिला परिषद भाग संख्या चार से जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव के द्वारा लगातार 6 वर्षों से चूड़ा दही कार्यक्रम करते आ रहे हैं ।इस उत्सव में क्षेत्र के आम जनमानस आकर दही चुरा का आनंद लेते हैं। 2025 में पुरुष पूर्णिमा के अवसर पर दही चुरा का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें कोडरमा क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों से लोग हुजूम बनाकर आए और जुड़ा दही तिलकुट कार्यक्रम का आनंद उठाए। मकर संक्रांति का त्योहार हर साल पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, और इस खास अवसर पर सभी को एकत्रित होने का एक अद्भुत अवसर मिल रहा है। दही और चूड़े का महत्व इस दिन विशेष रूप से बढ़ जाता है, क्योंकि यह न केवल इस त्यौहार का एक प्रमुख हिस्सा है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं को भी दर्शाता है। दही-चुड़ा का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है।समारोह में सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन किया गया।इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए कुंभ पर्व के आयोजन पर शुभकामनाएं दी। मौके पर मंसूर अली, केदार यादव, दिलीप कुमार यादव, ऋषि देव यादव jlkm जयनगर, दिलीप यादव जयनगर, कामेश्वर यादव चमगुड्ढों दिलीप यादव लरियाडीह पंचायत महेंद्र यादव, विवेक यादव, कृष्ण यादव, तुलसी यादव, सुरेश राणा, सुनील राणा, दिनेश पासवान, अशोक यादव, अभिजीत प्रसाद बेकोबार दक्षिण इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं जनमानस वाक्य पर उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment