धूमधाम से मनाया गया दिसुम गुरु शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिन
धूमधाम से मनाया गया दिसुम गुरु शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिन JMM नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के नेतृत्व में
प्रेम भारती
झुमरी तिलैया 11 जनवरी 2025 दिन शानिवार को नगर कार्यलय राँची पटना रोड विवाह भवन के सामने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिसुम गुरु शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिन करीब 200 गरीबों के बीच झामुमों नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के द्वारा कम्बल वितरण कर उनके नेतृत्व में एवं उनके द्वारा केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर झामुमों जिला समिति के नेता बिरेंदर मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित हुए सभी नेताओं ने उनके अच्छे स्वस्थ की कामना किए नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि आज हमारें दिसुम गुरु शिबू सोरेन 81 वर्ष के हो गए है, उनका मार्गदर्शन हम सभी को मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा गुरु जी का देन है कि आज हमारा सोना झारखण्ड जिस पर हम सभी झारखण्ड वाशी अपने आप को गर्व से झारखण्ड वाशी कहतें है वो उनका देन है। आज भी गुरु जी समस्त पार्टी के पदाधिकारियों को वो मार्गदर्शन देतें रहतें है । सभी ने दिसुम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारा लगातें हुए एक दूसरे को केक खिलाया और खुशी खुसी सभी ने जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी श्रीकांत कौन्तेय नगर अध्यक्ष कोडरमा गुड़िया देवी संजय कुमार विश्वकर्मा छोटी कुमारी वार्ड अध्यक्ष बिक्की शर्मा रौशन कुमार चंद्रदेव कुमार सूरज सिंह यादव मनीष कुमार महादेव प्रशाद बबलू विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा माधवा देवी कलवा देवी बसंती देवी राज कुमारी देवी कंचन देवी जितेंद्र कुमार अमित कुमार एवं सेकड़ो की संख्या में मौजूद नेताओं एवं महिला मौजूद थे।
Comments
Post a Comment