अग्रवाल समाज और प्रेरणा शाखा के नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य शुभारंभ

 अग्रवाल समाज और प्रेरणा शाखा के नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य शुभारंभ



प्रेम भारती 

झुमरी तिलैया  मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा और अग्रवाल समाज, झुमरी तिलैया द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण  तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ गुरुवार को श्री अग्रसेन भवन में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शुभारंभ का कार्य अग्रवाल समाज के सचिव संजीव खैतान, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, कमल दारुका, मारवाड़ी युवा मंच मंडल एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया, शाखा अध्यक्ष सारिका लड्डा और सचिव शीतल पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया।शिविर में जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क सहायता प्रदान की जा रही है। पहले दिन 3 व्यक्तियों को कृत्रिम पैर, 3 को बैसाखी और 1 व्यक्ति को हियरिंग मशीन प्रदान की गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद विकलांगों को सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

शिविर में मरीजों का नि:शुल्क जांच किया जा रहा है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी और 2 पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता है। यह शिविर 28 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

शुभारंभ के दौरान संजीव खैतान ने कहा, यह शिविर जरूरतमंदों के जीवन में आशा की किरण जगाने का प्रयास है।प्रदीप बंसल व कमल दारुका ने इसे समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।श्रेया केडिया,सारिका लड्डा व शीतल पोद्दार ने कहा, यह पहल मानवता की सच्ची सेवा है। कार्यक्रम संयोजक दीपा गुप्ता व प्रिया अग्रवाल ने इसे आत्मनिर्भरता का मार्गदर्शक बताया।

शिविर में प्रेरणा शाखा और अग्रवाल समाज की साझा पहल ने समाज के जरूरतमंद वर्ग के प्रति अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। यह शिविर 28 दिसंबर तक समाजसेवा का अनुपम उदाहरण बनेगा।मौके पर कृतिका मोदी, प्रियंका बोटा, निशा संघई, ज्योति अग्रवाल, नेहा हिसारिया,स्नेह अग्रवाल, आकृति चौधरी, नेहा जैन,उषा शर्मा,आयुष पोद्दार, संतोष लड्ढा,प्रदीप हिसारिया, अरविन्द चौधरी, पदम सरावगी सहित अन्य लोग शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी