मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई




कोडरमा - झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर छात्रों ने नेताजी के जीवन पर आधारित भूमिकान्वयन प्रस्तुत किया और प्रेरणादायक भाषण दिए। छात्रों ने उनके आदर्शों और देशभक्ति के संदेश को जीवंत किया। इसके अलावा मॉडर्न किड्स पैराडाइज के छात्रों युवान सिंह एवं ग्रवित सिंह ने भी इस अवसर पर रोल प्ले प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने नेताजी के त्याग, साहस और देशप्रेम पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक रहा और छात्रों के भीतर देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना जागृत करने में सफल रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी