नाबालिक का अपहरण, पड़ोस की दो युवतियों पर मां ने लगाया आरोप

 नाबालिक का अपहरण, पड़ोस की दो युवतियों पर मां ने लगाया आरोप



कोडरमा। 10 वर्षीय बेटी की अपहरण को लेकर मां ने लिखित आवेदन देकर लगायी पुलिस के समक्ष फरियाद। मामला तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड का है। आवेदन में महिला ने बताया है कि वे शुक्रवार को किसी काम से बाजार गयी हुई थी, जब वे बाजार से वापस घर लौटी तो पाया कि उनकी बेटी घर से गायब है। काफी खोजबीन व रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद भी जब उनकी बेटी का कुछ पता नहीं चल पाया तो उन्होंने पुलिस के समक्ष फरियाद लगायी है। पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में महिला ने पड़ोस के ही दो युवति पर अपहरण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके घर के बगल में रहने वाली दो लड़की मेरी बेटी को हमेशा अपने साथ बहला फुसला कर अपने घर ले जाती थी। खोजबीन में वे दोनों लड़की भी घर से गायब है। ऐसे में आशंका जताते हुए कहा कि उनकी बेटी का उक्त दोनों लड़कियों के द्वारा अपहरण कर अन्यत्र कही ले जाया गया है। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी बेटी को रील बनाने का शौक था और इस रील बनाने में पडोस की दोनों लड़कियों ने लत लगा दी थी। इस संबंध में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बच्ची की खोजबीन जारी है। आवेदिका ने जिन लड़कियो पर अपहरण करने का आरोप लगाया है, वह दोनों नाबालिक है उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी