3 दिन से लापता 10 वर्षीय स्कूली बच्चा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
3 दिन से लापता 10 वर्षीय स्कूली बच्चा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
प्रेम भारती
झुमरी तिलैया हसनाबाद छठ तलाब रोड का रहने वाला 10 वर्षीय बच्चा जो 15 जनवरी को घर से निकला स्कूल जाने के लिए और स्कूल पहुंचा। स्कूल पहुंचने पर दूसरा ड्रेस पहने होने के कारण स्कूल टीचर ने उन्हें एड्रेस बदलकर आने को बोले उसके साथ उसका छोटा भाई भी था छोटा भाई एड्रेस बदलकर स्कूल पहुंच गया पर बड़ा भाई नहीं पहुंचा । यह देखकर स्कूल टीचर ने बच्चे की मां को फोन करके बताया कि बड़ा बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा है छोटा पहुंच गया है। उस समय से परिजन काम धंधा छोड़कर बच्चों को ढूंढने में लगे हैं । तीन दिन गुजर जाने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। झुमरी तिलैया पुलिस भी बच्चे को ढूंढने में लगी हुई है कई सीसीटीवी कैमरे में बच्चा खेलता हुआ दिखा। आगे बच्चा किधर गया पता नहीं चल रहा है। परिजनों का कहना है कि मेरा किसी से दुश्मनी नहीं है, इसलिए मैं किसी पर शक नहीं कर सकता। खोए हुए बच्चे का नाम रोहित कुमार उम्र 10 वर्ष पिता का नाम रंजीत यादव घर हसनाबाद छठ तलाब रोड पोल नंबर 10 के पास है। खोए हुए बच्चे के पिता ने सभी आम लोगों से अपील किया है कि मेरे बच्चे को खोजने में सहयोग करें ताकि एक दुखियारी मां जो उसकी याद में रो रही है जल्द मिल सके।
Comments
Post a Comment