सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला झुमरी तिलैया हुआ किसी का बपौती, आम लोगों में आक्रोश
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला झुमरी तिलैया हुआ किसी का बपौती, आम लोगों में आक्रोश
झुमरी तिलैया अवस्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला बड़े विवादों का अखाड़ा बना हुआ है। यह समिति वर्तमान में भंग है, फिर भी पूर्व अध्यक्ष बब्लू सोनकर अपने आप को अध्यक्ष घोषित करके पूजा समिति को अपना बपौती बनाते हुए मंडप परिसर को मनमाना ढंग से आय का साधन बना लिए हैं। बब्लू सोनकर अपने मन से दुर्गा मंडप के पीछे बना हुआ धर्मशाला एवं मैदान को भाड़े पर दे दिए हैं। उपस्थित लोगों का कहना है कि मंडप परिसर से आने वाला आय उनके पर्सनल पॉकेट में जा रहा है। इसी कारण मोहल्ले के सभी आम लोगों में काफी आक्रोश है। इस संबंध में 9 जनवरी 2025 को मंडप परिसर में आम लोगों द्वारा एवं पूर्व कमिटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य के द्वारा प्रेस वार्ता कर यह बताया गया की पूर्व अध्यक्ष बबलू सोनकर अपने आप को अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं और मनमाना ढंग से कार्य कर रहे हैं । बब्लू सोनकर अपने मर्जी से किसी टेंट वाले को 4 सालों के लिए दुर्गा मंडप एवं उसका परिसर लीज पर दे दिए। जिस कारण टेंट वाला दुर्गा मंडप परिसर को विवाह आदी कार्यों में इस्तेमाल करके धन अर्जित कर रहा है। उस धन का बब्लू सोनकर एवं टेंट वाले के द्वारा बंदर बांट किया जा रहा है। जब से बब्लू सोनकर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला के अध्यक्ष बने हैं, उतने सालों से आय व्यय का लेखा-जोखा उनके पास है। उनके मन में जो आता है वह करते हैं। लोगों को बताते हैं कि मेरा इसमें लाखों का खर्च लग गया है मैं जो चाहूंगा सो करूंगा। उनके पूर्व में जो कमिटी बनी थी वह कमिटी पूजा करवाने के बाद बचत के रूप में 275000 अकाउंट में जमा करवाए थे । पर जब से बब्लू सोनकर अध्यक्ष बने हैं, कमिटी घाटे में ही जा रही है। वर्तमान में कितना घटा है, यह भी किसी को पता नहीं। बब्लू सोनकर द्वारा लोगों के पास कई तरह से घटा दिखाया जाता है,किसी के पास 5 लाख किसी के पास 7 लाख किसी के पास 10 लाख की बातें करते हैं। जो उनके मन में आता है वह करते जा रहे हैं इससे आम लोगों में काफी आक्रोश है। मोहल्ले वाले प्रशासन से हस्तक्षेप करके नई कमिटी बनाने का आग्रह करने वाले हैं। इसी को लेकर मंदिर परिसर में आम लोगों ने एक मीटिंग का आयोजन किए।
अड्डी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति समिति अब सार्वजनिक न होकर व्यक्तिगत संपत्ति बन रही है: नितेश चंद्रवंशी
दुर्गा मंडप सार्वजनिक है किसी की व्यक्तिगत नहीं होने देंगे:: अनूप जोशी
झुमरी तिलैया सार्वजनिक दुर्गा पूजा एड्डी बांग्ला समिति झुमरी तिलैया में हो रहे अनियमितता के विरुद्ध भाजपा नेता ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी एवं कोडरमा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी , समिति के पुराने सचिव एवं पदाधिकारी के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए नितेश चंद्रवंशी ने कहा की एड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप पूजा समिति अब सार्वजनिक न होकर व्यक्तिगत संपत्ति होते जा रही हैl इस समिति में वर्तमान कोई अध्यक्ष, सचिव ,कोषाध्यक्ष अथवा पूरी कमेटी का कोई अता पता नहीं है। लेकिन इस मंदिर में काम हो रहे हैं ,काम किसके आदेश से हो रहा है, कहां से रुपए आ रहे हैं, कौन दानदाता है, कितना दान दे रहा है ,इसका कोई हिसाब किताब देने लेने वाला नहीं है l वर्तमान में यह समिति वन मैन शो हो कर रह गया है। किसी एक व्यक्ति के बदौलत समिति चल रहा है या चलेगा । मनमानी ढंग से कुछ वर्ष पूर्व श्री बबलू सोनकर इस समिति के अध्यक्ष बने और अध्यक्ष बनते ही अपनी मनमानी करना शुरू कर दिए। मंडप का उपयोग व्यावसायिक कार्य करना शुरू कर दिया गया । बारातियों को ठहरना शुरू कर दिया गया । बाराती शराब के नशे में आकर मंदिर की पवित्रता भंग करने लगे l दानदाताओं के द्वारा दिए गए राशि अथवा सामग्री का कोई लेखा-जोखा नहीं रखा गया यहां तक की उसका विवरण अनियमित होकर प्रचार किया गया ,और कहा गया कि यह मंदिर कर्ज में चल रहा है हमारा मानना है किसी एक व्यक्ति के कारण माता दुर्गा कर्जदार हो गई है । तथाकथित अध्यक्ष बबलू सोनकर हमेशा आवेश में आकर सभी कार्यकर्ताओं से बात करना ,सभी भक्तजनों से यह उलाहना देना कि मैं रूपया लगा रहा हूं, मैं जैसे चाहूंगा वैसे करता रहूंगा । इसमें किसी को बोलने की आवश्यकता नहीं है । किसी की हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है । कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोले तो उनसे झगड़ा करने लगते हैं । इन बातों को ध्यान में रखकर आम भक्त जन एवम पुराने कार्यकर्ता में काफी रोष है । भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा की मैं भी एक दानदाता हूं मुझे भी यह जानने का हक है की इस मंदिर परिसर में क्या हो रहा है ,कहां से राशि आ रही है , क्यों इस मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है । हमें इसका प्रतिकार करने का हक है lयह किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं हो सकती है l कोई यह व्यक्ति मानकर चल रहा है तो यह दुस्साहस स्वीकार नहीं है अनूप जोशी ने आगे कहा कि एक बढ़िया कमेटी प्रशासन के देखरेख में बनानी चाहिए । जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार का दोषारोपण अथवा अनियमितता ना हो पूर्व सचिव आलोक यादव ने कहा की बिना समिति की सहमति से सारे कार्य किया जा रहे हैं । हम सब की कोई भूमिका नहीं है और सभी मोहल्लेवासी इस बात का रोष व्यक्त कर रहे हैं की दुर्गा पूजा की पवित्रता भंग हो रही है और किसी की व्यक्तिगत संपत्ति बनकर रह गई है । भक्तो में पूजा के प्रति समर्पण का भाव कम हो रहा है, जो ठीक नहीं है । पूर्व अध्यक्ष श्री आलोक सरकार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब आम भक्त जन, पुरी तन्मयता के साथ एकजुट होकर नई कमेटी बनाएगी और इस मंदिर परिसर का ठीक से जीर्णोधार किया जाएगा । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ,हरि पंडित आलोक सरकार, अमिताभ सिंह प्यारेलाल मेहता, सुमित जायसवाल, राजेश कुमार, श्यामजीत यादव ,राम सिंह, अमित यादव ,राहुल कुमार, जितेंद्र कटारिया, सुमित कुमार सिंह ,राजू यादव, राजू कुमार विजय शर्मा ,देवानंद प्रसाद, संतोष केसरी, सोनू सिंह, गौतम कुमार, प्रशांत सिंह, विक्रम राज,राजु केशरी ,एवं अन्य कई पुराने और समर्पित भक्त जन उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment