द रामेश्वर वैली स्कूल में मना स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव,बच्चों ने दिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम

 द रामेश्वर वैली स्कूल में मना स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव,बच्चों ने दिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम



स्मार्ट क्लासेस और नई शिक्षा नीति के तहत मिल रही बच्चों को शिक्षा, बच्चों में पढ़ने के साथ साथ पढ़ाने की भी कला का हो रहा है विकास :- प्राचार्या रश्मि।




प्रेम भारती 

झुमरी तिलैया।रांची पटना मुख्य मार्ग पर स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में वार्षिकोत्सव और स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने शिरकत किया। 



मुख्य अतिथि के अलावा समाज सेवी रमेश हर्षधर, बीजेपी जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, स्कूल के चेयरपर्सन चन्दन कुमार बर्णवाल,उर्जा फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्भू कुमार बर्णवाल,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बी एन पी वर्णवाल, रोटरी के अध्यक्ष अमित कुमार, निदेशक प्रवीण मोदी, प्राचार्या रश्मि के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया।


वहीं शिक्षिका एकता तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

बच्चों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें श्रीनिका, सिध्दि,आर्या, रिद्धि, शैल,रिधिमा ने सुस्वागतम गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया।


वहीं स्कूल के निदेशक प्रवीण मोदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत फ्लावर पॉट देकर और प्राचार्या रश्मि ने शाल देकर किया।

कार्यक्रम में उपस्थित

समाज सेवी रमेश हर्षधर का स्वागत, पा सा वा के अध्यक्ष रोटरी जोन 8 की अस्सिटेंट गवर्नर सह मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निर्देशिका संगीता शर्मा एवं रोटरी के अध्यक्ष का स्वागत भी फ्लावर पोट देकर किया गया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ नीरा यादव ने अपने संबोधन में विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। 

उन्होंने कहा कि द रामेश्वर वैली स्कूल क्षेत्र के बच्चों को बेहतर और उच्च शिक्षा स्मार्ट तरीके से प्रदान कर रही है जिसका हमे गर्व है।

साथ ही  साथ विद्यालय द्वारा बच्चों को ताइक्वांडो, खेल,योग, नृत्य जैसे शिक्षा भी मिल रही हैं।

उन्होंने विद्यालय के निदेशक प्रवीण मोदी व प्राचार्या रश्मि बर्णवाल को बधाई देते हुए कहा कि जिले में शिक्षा की अलख जलाने के लिए विद्यालय चलाना अपने आप में महत्वपूर्ण काम है।

द रामेश्वर वैली स्कूल के बच्चों ने सफल कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कक्षा नर्सरी से अष्टम तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 

छात्रों ने प्रत्येक विषय का एक छोटा-सा प्रकरण लेकर उसे शिक्षण सामग्री की सहायता से रोचक ढंग से नाटक के रूप में प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के भीतर आत्मविश्वास तथा आत्मनिर्भरता के गुण को उभारकर उनकी विषय के प्रति समझ का आकलन करवाना था। 


वहीं विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना की और विधालय परिवार को बधाई दी।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि में सी पी प्रोग्रेसिव स्कूल के डायरेक्टर तौफीक हुसैन, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, योग गुरु सुषमा सुमन, सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यालय के  बच्चों  के द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना कि।

साथ ही 

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा हिंदी व अंग्रेजी नाटक, नृत्य व अनेकता में एकता, बाल विवाह पर नाट्य रूपांतरण सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।



*मोबाइल से बदलती दुनिया को छात्र छात्राओं ने नाटक के द्वारा लोगों को दिखाया।वहीं लोगों को संदेश दिया कि किस तरह मोबाइल जीती जागती जिंदगी को अपना शिकार बना रहा है उसका हमे सही और उचित इस्तेमाल कैसे करना है।*


*वही वार्षिकोत्सव समारोह में एक गाने में पांच राज्य के नृत्य की  प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बना रहा। 

बच्चों ने एक गाने में पंजाब,गुजरात,मणिपुर, तमिलनाडु व केरल के नृत्य की प्रस्तुति कर सभी लोगों को मनमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्कूल की प्रचार्या रश्मि बर्नवाल ने कहा कि हम बच्चों को हरसंभव सभी सुविधाएं दे रहे हैं।

स्मार्ट कक्षा आज के आधुनिक युग में किसी भी विषय वस्तु को बड़े ही आसान ढंग से समझाने का एक सरल तरीका है।

वहीं स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण मोदी ने सबों को धन्यवाद दिया और कहा कि हम निरंतर बच्चों और अभिभावकों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ बेहतर वातावरण देते रहेंगे ताकि हमारे बच्चे जिस जगह भी जाएं वहां अपने विद्यालय द रामेश्वर वैली स्कूल एवम माता पिता की एक पहचान बनें।जिसके लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे।


कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक में सूरज प्रताप, अनिल पाण्डेय,आकाश कुमार, सुदय कुमार, विकास कुमार,अमित

एवं शिक्षिका में सिम्मी श्रुति, प्रिति अजमानी,दिव्या,साची चौधरी,सीमा, प्रज्ञा, सृष्टि, शिवानी, जूही ने अहम योगदान दिया।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी