डी पी एस पब्लिक स्कूल, विश्राम बागी का वार्षिक परीक्षा फल घोषित सभी बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 डी पी एस पब्लिक स्कूल, विश्राम बागी का वार्षिक परीक्षा फल घोषित सभी बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन






प्रेम भारती 

झुमरी तिलैया डी पी एस पब्लिक स्कूल में वार्षिक सत्र 2024, 25 के लिए बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया । विद्यालय में पी.टी.एम. का आयोजन किया गया जिसमें शत प्रतिशत बच्चों ने  उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।  बच्चे अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में आकर शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई ।  सभी बच्चों को अंक प्रमाण पत्र दिया गया, जैसे क्लास वन में प्रथम अंक आने वाला ऋतिक कुमार, द्वितीय अंक प्राप्त करने वाला अंशराज, कक्षा 2 में प्रथम अंक आने वाला दर्पण कुमारी, द्वितीय अंक प्राप्त करने वाले राजवीर राय, कक्षा 3 में प्रथम अंक आने वाले आदर्श कुमार, कक्षा 4 से में प्रथम अंक आने वाले वैष्णवी कुमारी, कक्षा 5 में प्रथम अंक आने वाली अंकित राज, कक्षा 6 में प्रथम अंक आने वाले ऋषभ राज, कक्षा 7 में प्रथम अंक आने वाले प्राची कुमारी, कक्षा 8 में प्रथम अंक आने वाले ऋषिका रानी है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर सेंट पांडे ने सभी बच्चों को अपने आशीर्वचन देते हुए ढेरो बधाई दी। साथ ही अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा बच्चे अगर निम्न अंक लाएं है तो उन्हें प्रेम पूर्वक समझते हुए पढ़ाई के प्रति प्रेरित करें। सभी शिक्षकों ने अपने छात्र-छात्राओं को परीक्षा पत्र दिया । आने वाले वर्ग में और अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही  उपस्थित प्रचार्या सुनीता पांडे ने भी सभी बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए आने वाले नए सत्र में सभी का स्वागत किया। वार्षिक परीक्षा फल बच्चों के लिए बहुत अहम हिंसा होता है, इससे बच्चों में नई ऊर्जा आती है ताकि वह आगे और भी बेहतर प्रदर्शन कर सके। परीक्षा पास होने पर सभी शिक्षकों ने बच्चों को हार्दिक बधाई दी, पूरा स्कूल परिवार इस सफलता पर बहुत ही खुश है।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी