पासवा द्वारा विधायक सम्मान सह आभार समारोह का आयोजन

पासवा द्वारा विधायक सम्मान सह आभार समारोह का आयोजन





प्रेम भारती 

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा द्वारा विधायक सम्मान सह आभार समारोह का आयोजन झुमरी तिलैया होटल शगुन में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉ नीरा यादव एवं उद्घाटनकर्ता अमित कुमार यादव थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पासवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान,महासचिव मसूद कच्छी, अनिल गुप्ता,प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन,भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, कोडरमा जिला संरक्षक ओ पी राय मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता पासवा कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ बीएनपी बर्णवाल एवं संचालन नीलकंठ बर्णवाल, अभय कुमार,प्रवीण मोदी व दीपक कुमार वही धन्यवाद ज्ञापन सुनीता पांडे ने मुख्य रूप से किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया और वनांचल शिशु प्लस उच्च विद्यालय बरवाडीह मरकच्चो के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया एवं समापन राष्ट्रीय गीत से हुआ।

कोडरमा प्रखंड पदाधिकारी में  भुनेश्वर यादव,रंजीत पांडे, हीरामन मिस्त्री,अमीरुल शेख,  दिलीप बर्णवाल,प्रवीण मोदी मैं मुख्य रूप से निजी विद्यालय से जुड़ी समस्याओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

प्रदेशसह जिला सचिव तौफीक हुसैन ने विधायकों को निजी विद्यालयों से संबंधित समस्याओं पर ज्ञापन सोते हुए RTE 2009 निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिनियम को मान्यता हेतु लागू करने एवं RTE संशोधित नियमावली को निरस्त करने की मांग रखी वही कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ बीएनपी बर्णवाल अपने संबोधन में निजी विद्यालयों को सहयोग करने की बात की एवं मान्यता को लेकर मानक नियमों को शिथिल करने के लिए कहा और पासवा प्रदेश पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष मो उस्मान,मसूद कच्छी अनिल गुप्ता ने सरकार को ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा की राज्य के निजी विद्यालय अध्यनरत विद्यार्थी देश का भविष्य है और हम प्राइवेट इसका सूत्रधार है।

निजी विद्यालयों की समस्याओं से अवगत होने पर विधायक बरकट्ठा अमित यादव ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार द्वारा जारी की गई नियमावली के संशोधन में जिस स्तर के सहयोग की गुंजाइश मैं सदैव पासवा को सहयोग करुँगा। 

कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने अपने संबोधन में कहा मेरे पूर्व कार्यकाल में जो त्रुटियां रह गई है मैं सदन में वर्तमान सत्र के दौरान ही इसे दूर करने का प्रयास करूंगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय संचालक केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर ही ध्यान दें बाकी निरमा वाली से संबंधित जितनी भी दिक्कतें हैं उन्हें दूर करने के लिए मैं यथावत प्रयास करूंगी।

इस सम्मान सह आभार समारोह को सफल बनाने में जिला पदाधिकारी दिलीप कुमार यादव, दीपक कुमार,आरिफ अंसारी, पल्लव बर्णवाल, दीपक कुशवाहा अजय कुमार,अर्जुन चौधरी रामदेव प्रसाद,रिया कुमारी, जेनिथ,प्रियंका पांडे,पिंकी शर्मा,जयप्रकाश मेहता,मकसूद आलम,हुजैफा खान, जितेंद्र शर्मा, हफीजुल्लाह, विद्या बर्णवाल, निराली कुमारी,महावीर प्रसाद, पिंटू गुप्ता,कपिल देव,अरविंद, उमर अंसारी,विकास कुमार कन्हाई, वासुदेव, ब्रह्मदेव, अरुण मुकेश तिवारी,रामदेव यादव ने मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी